झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड: लॉकडाउन-4 में शराब से राजस्व प्राप्त करने की तैयारी में सरकार, एमआरपी पर 20% की वृद्धि की जाएगी - झारखंड में शराब से राजस्व प्राप्त करेगी सरकार

झारखंड में अब शराब की दुकानें खोले जाएंगे. शराब की दुकानों के बाहर बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन हो, इसके लिए गोल घेरा तैयार कर दिया गया है.

लॉकडाउन 4 में शराब की दुकाने खोलकर सरकार इकट्ठा करेगी रेवेन्यू
Jharkhand Government will open wine shop

By

Published : May 19, 2020, 2:14 PM IST

रांची:लॉकडाउन 4.0 को लेकर जारी दिशा निर्देश के अनुसार झारखंड में अब शराब की दुकानें खोली जाएंगी. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो इस बाबत विभाग में गतिविधियां शुरू हो गई हैं और सील की गई दुकानों को खोलने की भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

गोल घेरा कर दिया गया है तैयार

हालांकि राज्य सरकार ने तय किया है कि शराब की होम डिलीवरी कराई जाएगी. इसको लेकर भी जोमेटो और स्वीगी जैसे डिलीवरी सिस्टम का उपयोग किया जाएगा. आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि होनी बाकी है. सूत्रों की मानें तो 10 दिनों के ट्रायल में यह प्रक्रिया अपनाई जाएगी. शराब की दुकानों के बाहर बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन हो, इसके लिए गोल घेरा तैयार कर दिया गया है. दरअसल दिल्ली में शराब की दुकान खोलने के बाद जो तस्वीर उभर कर आई है. उसके बाद झारखंड सरकार हर कदम फूंक-फूंक कर रखने के मूड में दिख रही है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार के गाइडलाइन पर अधिकारियों से की जाएगी चर्चा, यूपी की घटना है दुखदायी: हेमंत सोरेन

रेवेन्यू के लिए बढ़ायी जाएंगी कीमत
आधिकारिक सूत्रों की मानें तो राज्य सरकार विचार कर रही है कि एमआरपी पर 20% की वृद्धि की जाएगी. एक तरफ इन दुकानों में कार्य भी होगा, दूसरी तरफ दुकानें खुलने से व्यवसाय से जुड़े लोग राहत की सांस ले सकेंगे. उत्पाद विभाग राज्य सरकार का प्रमुख विभाग है. बता दें कि राज्य भर में शराब की 1 हजार से अधिक दुकानें हैं. उनमें 200 से अधिक रांची में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details