झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिव्यांग छात्रों को सरकार ने दिया तोहफा, उच्च शिक्षण संस्थानों में नामांकन में मिलेगी 5 साल की छूट - Good news for disabled students

झारखंड सरकार ने दिव्यांग छात्रों को एक खुशखबरी दी है. सरकार ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को दिव्यांग छात्रों के नामांकन में 5 साल की छूट देने का निर्देश जारी किया है.

Government gives gift to disabled students in Jharkhand
दिव्यांग छात्रों को सरकार ने दिया तोहफा

By

Published : Feb 12, 2020, 7:57 PM IST

रांची: झारखंड में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की चाहत रखने वाले दिव्यांग छात्रों के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार के उच्च तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग ने सभी उच्च शिक्षा देने वाले संस्थानों को दिव्यांग छात्रों के नामांकन की उम्र सीमा में 5 साल की छूट देने का निर्देश जारी किया है. यह निर्देश विभिन्न शिक्षण संस्थानों के आलावे राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों में भी लागू होगा. सरकार के इस आदेश का पालन राज्य में संचालित हो रहे निजी शिक्षण संस्थानों को भी करना होगा.

देखें पूरी खबर

इस संबंध में राज्य सरकार के उच्च तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी की है. विभाग के अनुसार राज्य के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में दिव्यांग छात्रों को नामांकन में 5 साल की छूट दी जाएगी. जो कि राज्य के सभी सरकारी शैक्षणिक संस्थानों, सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त कर रहे शिक्षण संस्थानों, राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के अलावा झारखंड में संचालित हो रहे निजी शिक्षण संस्थानों को भी छूट देने को लेकर निर्देशित किया गया है.

इसे भी पढे़ं:-सीएम हेमंत का अधिकारियों को नया आदेश, कहा- कैंप लगाकर बनाएं जाति प्रमाण पत्र

सामान्य कोटे के विद्यार्थियों के बराबर फीस देते हैं दिव्यांग छात्र

गौरतलब है कि इससे पहले ऐसे सभी शिक्षण संस्थानों में दिव्यांग छात्रों से भी सामान्य कैटेगरी के विद्यार्थियों की तरह ही फीस ली जाती है. इस निर्णय पर अमलीजामा पहनाने के बाद दिव्यांग छात्रों को काफी फायदा मिलेगा.

राज्य सरकार के इस निर्णय का स्वागत रांची विश्वविद्यालय प्रबंधन के अलावा डीएसपीएमयू ने भी किया है. वहीं राज्य के अन्य सरकारी विश्वविद्यालयों ने भी इस निर्णय का स्वागत करते हुए दिव्यांग छात्रों के लिए इस फैसले को बेहतर बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details