रांची:झारखंड सरकार ने ईद को लेकर राज्य सरकार के कर्मियों का वेतन इस महीने 20 तारीख तक भुगतान करने का फैसला किया है. सरकार के इस निर्णय के अनुरूप सचिवालय में काम करनेवाले पदाधिकारियों और कर्मचारियों को अप्रैल महीने का वेतन 10 दिन पहले ही मिल जाएगा. झारखंड सचिवालय कर्मी एसोसिएशन ने इस संबंध में सरकार को चिट्ठी भेज कर पिछले दिनों ईद को लेकर पहले वेतन भुगतान कराने का आग्रह किया था. सरकार ने होली और क्रिसमस के अवसर पर भी पर्व से पहले वेतन भुगतान कराया था. वहीं झारखंड कर्मचारी अराजपत्रित महासंघ के महामंत्री मृत्युंजय कुमार झा ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे कर्मचारियों को ईद मनाने में कोई कठिनाई नहीं होगी.
Jharkhand News: ईद को लेकर सरकारी कर्मियों को मिलेगा एडवांस वेतन, हेमंत सरकार ने लिया फैसला - ईद उल फितर
राजधानी रांची में ईद को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है. वहीं राज्य सरकार ने भी ईद को देखते हुए सभी सरकारी कर्मियों को 20 अप्रैल तक इस माह का वेतन भुगतान कराने का निर्देश दिया है.
21 या 22 अप्रैल को मनाई जाएगी ईदः ईद-उल-फितर मुस्लिम धर्मावलंबियों का सबसे पड़ा पर्व है. यह पर्व रमजान के खत्म होने के बाद मनाया जाता है. बताया जाता है कि ईद इस वर्ष 21 या 22 अप्रैल को मनाई जाएगी. चूंकि चांद देखने के बाद दूसरे दिन ईद होती है. अगर चांद नहीं नजर आया तो रमजान एक और दिन के लिए बढ़ जाता है. इस वजह से यह संभावना जताई जा रही है कि 21 या 22 को ईद मनाई जाएगी.
ईद को लेकर तैयारी शुरूःबताते चलें कि राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में ईद धूमधाम से मनाई जाती है. इसकी तैयारी कई दिन पहले से शुरू हो जाती है. इसमें घरों की साफ-सफाई के साथ ईद को सेलिब्रेट करने के लिए लोग नए कपड़े, टोप और इत्र की खरीदारी करते हैं.
ईद को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों में उत्साहः करीब एक महीने तक उपवास के बाद ईद उल फितर खास तरह से मनाई जाती है. इस दिन लोग गरीबों को जकात भी देते हैं और मिठाइयां भी बांटते हैं. घरों में बिरयानी, निहारी, कबाब, सेवईयां सहित कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं. इस अवसर पर बच्चों को बड़ों से मिलने वाला उपहार यानी ईदी को लेकर बच्चे काफी उत्साहित रहते हैं. बहरहाल, ईद जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे लोगों का उत्साह चरम पर पहुंचने लगा है. खुशी के इस पल को मनाने के लिए राज्य सरकार ने भी वेतन समय से पहले देने का फैसला कर इनके उत्साह को और बढ़ाने का काम किया है.