झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: मानसून के मद्देनजर हो नालियों की सफाई, राज्य सरकार ने स्थानीय निकायों को दिए निर्देश - नगर विकास सचिव विनय चौबे ने दिए सफाई के निर्देश

रांची में अगले महीने से शुरू होने वाले मानसून के मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी नगर निकाय में नालियों की सफाई को लेकर कड़े दिशा-निर्देश दिए हैं. जिसके लिए सरकार ने पूरे स्टेट में पिछले महीने 50 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं.

झारखंड मंत्रालय
झारखंड मंत्रालय

By

Published : May 28, 2020, 7:30 PM IST

रांची: जिले में अगले महीने से शुरू होने वाले मानसून के मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी नगर निकाय में नालियों की सफाई को लेकर कड़े दिशा निर्देश दिए हैं. सभी नगर निकायों को स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों की नालियों और नालों की सफाई सुनिश्चित कराने को कहा गया है.

देखें पूरी खबर

नालियों की सफाई पर ध्यान देने की जरूरत

नगर विकास विभाग के सचिव विनय चौबे ने गुरुवार को कहा कि जल्द ही मानसून आने वाला है. वैसी स्थिति में जितने भी नगर निकाय हैं. वहां जलजमाव की समस्या नहीं हो. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने दिशा निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि बड़े नाले और छोटी नालियों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

नागरिक सुविधा फंड का होगा इस्तेमाल

नगर विकास सचिव ने कहा है कि इस बाबत सोमवार को सभी जगह चिट्ठियां भेजी गई थी. मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भी दिशा निर्देश दिए गये हैं. इस कड़ी में गुरुवार को रांची नगर निगम के कुछ इलाकों का दौरा भी किया है. सचिव ने स्पष्ट कहा कि जितनी भी मैन पावर या मशीन लगाने की जरूरत है. उसे लगाने के लिए नागरिक सुविधा मद का उपयोग किया जायेगा.

ये भी पढ़ें- झारखंड में विमान से लाए गए 174 प्रवासी मजदूर, सरकार को दिया धन्यवाद

50 करोड़ रुपये कराए गए हैं उपलब्ध

पूरे स्टेट में पिछले महीने 50 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं. उसी के तहत भुगतान का आदेश दिया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details