रांची: जिले में अगले महीने से शुरू होने वाले मानसून के मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी नगर निकाय में नालियों की सफाई को लेकर कड़े दिशा निर्देश दिए हैं. सभी नगर निकायों को स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों की नालियों और नालों की सफाई सुनिश्चित कराने को कहा गया है.
नालियों की सफाई पर ध्यान देने की जरूरत
नगर विकास विभाग के सचिव विनय चौबे ने गुरुवार को कहा कि जल्द ही मानसून आने वाला है. वैसी स्थिति में जितने भी नगर निकाय हैं. वहां जलजमाव की समस्या नहीं हो. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने दिशा निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि बड़े नाले और छोटी नालियों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
नागरिक सुविधा फंड का होगा इस्तेमाल