झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RIMS निदेशक के इस्तीफे पर सरकार का नहीं आया कोई जवाब, जल्द AIMS ज्वाइन करेंगे डॉ डीके सिंह - रिम्स निदेशक इस्तीफा मामला

रिम्स के निदेशक पद से इस्तीफे मामले पर रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एम्स भटिंडा में चयन होने के बाद उन्होंने राज्य सरकार को अपना इस्तीफा 12 मार्च को ही सौंप दिया था. चयन प्रकिया पूरी होने के बाद भारत सरकार ने रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह को अपॉइंटमेंट लेटर भेजा है, राज्य सरकार को इसकी सूचना उन्होंने पहले ही दे दी थी.

Government did not respond to resignation of RIMS Director
डॉ डीके सिंह

By

Published : Jun 24, 2020, 2:49 PM IST

रांची: रिम्स में तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नियुक्ति मामले में हुई गड़बड़ी को लेकर रिम्स निदेशक पर लगातार उठ रहे सवाल पर डॉ डीके सिंह ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने बताया कि वे राज्य सरकार को अपना इस्तीफा 12 मार्च को ही सौंप चुके हैं.

रिम्स निदेशक का जवाब

ये भी पढ़ें- रांचीः तबलीगी जमात से जुड़े विदेशियों पर चार्जशीट दाखिल, बढ़ी मुश्किलें

रिम्स के निदेशक पद से इस्तीफे मामले पर रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एम्स भटिंडा में चयन होने के बाद उन्होंने राज्य सरकार को अपना इस्तीफा 12 मार्च को ही सौंप दिया था. चयन प्रकिया पूरी होने के बाद भारत सरकार ने रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह को अपॉइंटमेंट लेटर भेजा है, राज्य सरकार को इसकी सूचना उन्होंने पहले ही दे दी थी. वहीं डॉ डीके सिंह ने बताया कि कोरोना की संकट को लेकर अभी तक एम्स में योगदान नहीं दे पाए हैं. अब उन्हें भटिंडा एम्स से ज्वाइन करने के लिए लगातार बुलाया जा रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार को उनका इस्तीफा स्वीकार कर लेनी चाहिए, लेकिन अभी तक उनके पास कोई पत्र नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details