झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी जातीय जनगणना की मांग हुई तेज, जानिए सदन में सरकार की ओर से क्या मिला जवाब

झारखंड में जातीय जनगणना की मांग लगातार हो रही है. इसे लेकर पहली बार सरकार की ओर से कोई जवाब आया है. झारखंड सरकार ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान राज्य में जातीय जनगणना कराने के पक्ष में अपनी सहमति जताई है.

By

Published : Aug 4, 2023, 3:36 PM IST

caste census in Jharkhand
caste census in Jharkhand

नेताओं के बयान

रांची: बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी जातीय जनगणना की मांग तेज हो गई है. झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए सरकार द्वारा इसपर सहमति जताई गई है. संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने सदन में बताया कि बिहार सरकार की मांग पर वहां की हाईकोर्ट ने भी मुहर लगा दी है. जातीय जनगणना के पक्ष में झारखंड सरकार भी है. इस पर चर्चा कर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:बीजेपी विधायकों ने की राज्यपाल से मुलाकात, झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक-2023 पास नहीं करने की गुजारिश

कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि सबको यह जानने का अधिकार है कि सरकार में हमारी कितनी भागीदारी है, समाज में हमारी क्या वस्तु स्थिति है, इसलिए यह आवश्यक है. सरकार द्वारा कहा गया है कि यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. अगर केंद्र सरकार स्वीकार नहीं करती है तो राज्य सरकार बिहार की तर्ज पर जातीय जनगणना कराने पर सरकार विचार करेगी.

झारखंड सरकार के विवेकाधिकार का विषय है-अमर बाउरी:जातीय जनगणना को लेकर राजनीति तेज है. बीजेपी ने जातीय जनगणना को लेकर स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यह विषय केंद्र का नहीं है. झारखंड सरकार चाहे तो जातीय जनगणना करा सकती है. यह उसके विवेकाधिकार क्षेत्र में है. भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बिहार में जिस तरह से यह मामला उठा और उसके बाद हाईकोर्ट ने हरी झंडी दी है. उसके बाद झारखंड में जातीय जनगणना को लेकर स्वभाविक रूप से मांग उठने लगी है. राज्य सरकार चाहे तो इस पर निर्णय ले सकती है.

गौरतलब है कि झारखंड में जातीय जनगणना कराने की मांग होती रही है. ऐसे में पटना हाईकोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले के बाद एक बार फिर झारखंड में जातीय जनगणना की मांग तेज हो गई है. हालांकि इसे लेकर सरकार का रुख अभी तक स्पष्ट नहीं था. लेकिन सदन में जिस तरह से सरकार की ओर से जवाब आया है उसके बाद जातीय जनगणना कराने को लेकर संकेत मिलने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details