झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्य के चार विश्वविद्यालयों के वीसी और प्रोवीसी की हुई नियुक्ति, राजभवन ने जारी की अधिसूचना

राजभवन की ओर से राज्य के चार विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने इन कुलपतियों की नियुक्ति की है.

VC and ProVC appointed for four universities of the state
राज्य के चार विश्वविद्यालयों के वीसी और प्रोवीसी की हुई नियुक्ति

By

Published : May 28, 2020, 12:09 AM IST

रांची: राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्य के चार विश्वविद्यालयों के वीसी और प्रोवीसी की नियुक्ति की है. कुछ विश्वविद्यालयों में एक्सटेंशन देकर कोरोना वायरस के कारण कुलपतियों को यथावत पद में बने रहने का निर्देश राजभवन द्वारा कुछ दिन पहले ही दिया गया था. लेकिन अब उन विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति राज्यपाल सह कुलाधिपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत कर दी है. भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई के साइंटिफिक ऑफिसर मुकुल नारायण देव को बिनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग का कुलपति बनाया गया है.

वहीं, न्यू दिल्ली जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सोना जहरिया को सिद्धू कान्हू विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किए गया है. जबकि राम लखन सिंह को नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का वीसी नियुक्त किया गया है. वहीं, गंगाधर पांडा को कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा का कुलपति नियुक्त किया गया है. इसके अलावा राज्यपाल सह कुलाधिपति ने झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के अधिनियम 2000 की धारा 12 (1) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए राज्य सरकार के परामर्श से कामिनी कुमार को रांची विश्वविद्यालय का प्रति कुलपति नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना का कहर जारी, बुधवार को मिले 21 नए मामले, संख्या पहुंची 458

कामिनी कुमार को राजभवन द्वारा एक्सटेंशन दिया गया है. प्रति कुलपति कामिनी कुमार इससे पहले भी रांची विश्वविद्यालय में भी लगातार योगदान इसी पद पर दे रही थीं. वहीं, डॉ. अजीत कुमार सिन्हा को विनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग का प्रति कुलपति नियुक्त किया गया है.जबकि प्रोफेसर दीप नारायण यादव को नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय पलामू का प्रति कुलपति बनाए गया है. वहीं, अरुण कुमार सिन्हा को कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा का प्रति कुलपति नियुक्त किया गया है. इससे संबंधित पत्र राजभवन द्वारा जारी कर दिया गया है. तमाम कुलपति और प्रति कुलपतियों को नियुक्त और पदभार ग्रहण करने का निर्देश भी राजभवन द्वारा जारी कर दिया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details