रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की ओर से ली गई मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट का प्रकाशन कर दिया गया. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मौजूदगी में रिजल्ट जारी किया गया है. इस परीक्षा में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
इसे भी पढ़ें- JAC result 2022: मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी, दसवीं में 95.60 और 12वीं में 92.19 फीसदी बच्चे पास
झारखंड में मैट्रिक की परीक्षा में लड़कियों का उम्दा प्रदर्शन, टॉप सिक्स में पांच छात्राएं - Jharkhand board result
झारखंड में मैट्रिक के रिजल्ट में लड़कियों का उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला है. पूरे राज्य में टॉप सिक्स में पांच छात्राएं शामिल हैं. इसके अलावा सेकेंड टॉपर्स की लिस्ट में आधी संख्या लड़कियों की ही है.
मैट्रिक के रिजल्ट में टॉप 6 की लिस्ट में 5 लड़कियां ही हैं. एक बार फिर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ली गई मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. वहीं इंटरमीडिएट साइंस में भी छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों की अपेक्षाकृत बेहतर है. टॉपर लिस्ट में 6 स्टूडेंट्स में 5 लड़कियां हैं. अभिजीत शर्मा, 490 अंक, एसआरके हाई स्कूल बिस्टुपुर (जमशेदपुर), तनु कुमारी, 490, प्लस टू हाई स्कूल बारीजोर, तानिया शाह, 490, कार्मेल हाईस्कूल, चक्रधरपुर, रिया कुमारी, 490, गर्ल्स हाईस्कूल, हरिहरगंज, निशा वर्मा, 490, इंदिरा गांधी बालिका, हाई स्कूल, हजारीबाग, निशु कुमारी, 490, कार्मेल हाई स्कूल चक्रधरपुर शामिल है. इसी तरह सेकंड टॉपर्स की लिस्ट में राहुल रंजन तिवारी, 489 अंक, सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार, श्वेता कुमारी गुप्ता, 489, स्ट्रोनट हाई स्कूल, हरिहरगंज. वहीं थर्ड टॉपर्स में शिवम कुमार, 488 अंक, स्ट्रोनट हाई स्कूल, हरिहरगंज, रीना कुमारी, 488, प्रॉप संत जेवियर्स हाई स्कूल, टुंडी, खुशी कुमारी, 488, उर्सलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, रांची शामिल है.
रैंक 10 में 478 अंक लाने वाले 10 स्टूडेंट्स शामिल हैं. जिनमें उत्तम कुमार, संत जेवियर्स कॉलेज रांची, सचिन कुमार, इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग, मुस्कान कुमारी, इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग, सचिन कुमार शर्मा, इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग, मनसा कुमारी, केबीएसएस प्लस टू हाई स्कूल चौपारण, हजारीबाग, खुशबू कुमारी, इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग, भारती कुमारी, एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ धनबाद, र्नव कुमार, रामरूद्र हाई स्कूल चास बोकारो, मनीषा भारती, हाई स्कूल नोनिहात दुमका और बजेंद्र माजी, आरके प्लस टू हाई स्कूल नाला, जामताड़ा शामिल है.