रांची: अगर आप मारवाड़ी कॉलेज के यूजी लास्ट ईयर के छात्र हैं या फिर पास आउट हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है. दरअसल भारत की बड़ी आईटी कंपनी विप्रो एक ऑनलाइन नियुक्ति भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है, जिसमें इस कॉलेज के छात्रों को ऑनलाइन इंटरव्यू के बाद प्लेसमेंट दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- नहीं चाहिए ऐसी औलाद...अस्पताल में मां को छोड़कर बेटा फरार, प्रशासन ने भेजा वृद्धाश्रम
उच्च शिक्षा विभाग के आदेश का असर
दरअसल हाल ही में तमाम कॉलेज और विश्वविद्यालयों को उच्च शिक्षा विभाग ने कोरोना काल में भी प्लेसमेंट पर जोर देने के लिए कहा था. जिसके बाद विद्यार्थियों के लिए मारवाड़ी कॉलेज का प्लेसमेंट सेल एक्टिव हो गया, उनके प्रयासों के बाद ही छात्रों के लिए विप्रो में प्लेसमेंट का सुनहरा मौका सामने आया है.
कैसे मिलेगा प्लेसमेंट ?
जानकारी के मुताबिक, इस कॉलेज के विद्यार्थियों को विप्रो कंपनी सर्विस डेस्क पद के लिए नियुक्त करेगी, जिसमें यूजी के किसी भी फैकल्टी के छात्र जो फाइनल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं शामिल हो सकते हैं. इसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से नियुक्ति में शामिल होने दिया जाएगा. छात्र कॉलेज की वेबसाइट www.marwaricollegeranchi.ac.in पर इस परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी ले सकते हैं. 30 मई तक आवेदन करने के बाद छात्रों का वाइस इंटरव्यू और एचआर इंटरव्यू होगा. छात्रों के लिए कंप्यूटर की जानकारी और बेहतर कम्यूनिकेशन की योग्यता जरूरी होगी.
प्लेसमेंट के लिए कॉलेज गंभीर
विद्यार्थियों के रोजगार के लिएमारवाड़ी कॉलेज का प्लेसमेंट सेल काफी एक्टिव है. इससे पहले भी झारखंड सरकार की ओर से जारी हेल्पलाइन डेस्क पर इसी कॉलेज के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट दिया गया है. विप्रो कंपनी में भी विद्यार्थियों को प्लेसमेंट देने के लिए प्लेसमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती लगातार कंपनी के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं.