पणजी,गोवाः गुरुवार को गोवा पुलिस ने झारखंड की एक युवती को छह किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया (Goa Police arrested Jharkhand girl with ganja) है. पुलिस के अनुसार 6 किलोग्राम गांजा की कीमत मार्केट में छह लाख रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार महिला की पहचान झारखंड निवासी 19 वर्षीय मुस्कान करुवा के रूप में हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षक नेरलॉन अल्बुकर्क के नेतृत्व में गोवा पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल ने उत्तरी गोवा में तिस्वाड़ी के करमाली रेलवे स्टेशन के पास छापा मारा. इस दौरान लड़की को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि यह छापेमारी उस मामले की अगली कड़ी है, जिसे एंटी नारकोटिक सेल ने 26 नवंबर को दर्ज किया था. दक्षिण गोवा के पोंडा में ड्रग्स रखने के आरोप में तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इनसे पूछताछ के दौरान गोवा में झारखंड के गांजा तस्कर को लेकर पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे थे, जिससे आरोपी युवती को पकड़ने में मदद मिली है.
गोवा में झारखंड की युवती गिरफ्तार, 6 किलो गांजा बरामद - रांची न्यूज
झारखंड के गांजा तस्कर दूसरे राज्यों में भी अपना धंधा चला रहे हैं. गोवा पुलिस की कार्रवाई में ऐसे ही एक मामले का खुलासा हुआ है. गोवा में झारखंड की लड़की गिरफ्तार हुई है. गोवा पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल ने युवती को गांजा के साथ गिरफ्तार किया (Goa Police arrested Jharkhand girl with ganja) है.
रांची
-आईएएनएस