रांचीःआशुतोष द्विवेदी ने भी ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश दे रहे हैं. साथ ही अपने गीतों के माध्यम से लोगों से अपील भी कर रहे हैं. आशुतोष ने बेहद कम दिनों में ही प्रसिद्धि हासिल कर ली है. अब तक इनके कई भोजपुरी एल्बम रिलीज हो चुके हैं. होली के दौरान कई बेहतरीन गीतों को इन्होंने गाया है. कुछ गीतों की पंक्तियां ईटीवी भारत की टीम के साथ उन्होंने साझा की हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस ने डाला रंग में भंग! बाजारों से गायब हुई रौनक
रंगों के पर्व होली को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. लेकिन इस वर्ष भी रंग में भंग डाल दिया कोरोना के दूसरे लहर ने पिछले साल होली के कुछ दिन बाद पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी लॉकडाउन हो गया था. तमाम पर्व त्यौहार लोग नहीं मना पाए थे. एक आश जगी थी कि साल 2021 में होली के साथ यह वर्ष अच्छा बीतेगा और कोरोना महामारी से निजात मिलेगा. लेकिन इस बार होली के दौरान ही कोरोना का दूसरा लहर पूरे देश भर में देखने को मिल रहा है.