रांची: राजधानी के खलारी प्रखंड के मनातू मैदान में खेल शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान कई प्रकार के खेल कुद प्रतियोगिताओं के साथ बालिका फुटबॉल मैच का आयोजन भी किया गया.
रांची: बालिका खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों को किया गया प्रोत्साहित - रांची के बालिका खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन
रांची के मनातू मैदान में खेल शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन ग्रामीणों के आर्थिक स्वालंबन के क्षेत्र में कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्था जनता जागृति केंद्र की ओर से किया गया.
![रांची: बालिका खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों को किया गया प्रोत्साहित रांची: बालिका खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9066171-thumbnail-3x2-khel.jpg)
ये भी पढ़ें-दुमका पुलिस ने केरल की चार बसों को किया जब्त, बिना कागजात के 41 युवक-युवतियों को ले जा रहे थे केरल
यह आयोजन ग्रामीणों के आर्थिक स्वालंबन के क्षेत्र में कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्था जनता जागृति केंद्र की ओर से किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता रमेश विश्वकर्मा, विशिष्ट अतिथि जनता जागृति विकास केंद्र के अध्यक्ष अजय नारायण प्रसाद, सम्मानित अतिथि के रुप में संस्था की उपाध्यक्ष गीता देवी, केंद्रीय सचिव जितेंद्र सोरेन, कोषाध्यक्ष जिबाधन महतो सहित कई लोग मौजुद थे. इस खेल संचालन में रेफरी की मुख्य भुमिका में गणेश स्पोर्टिंग क्लब के सचिव गणेश महतो थे. विजेता खिलाड़ियों को संस्था की ओर से ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिया गया.