रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के गठन के 3 वर्ष बाद गर्ल्स हॉस्टल बनाने को लेकर कवायद तेज हो गई है. गवर्निंग बॉडी की ओर से गर्ल्स हॉस्टल निर्माण को लेकर हरी झंडी भी मिल गई है. सिंडिकेट ने भी इसे पारित कर दिया गया है. अब विश्वविद्यालय राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रही है. ताकि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को आवास के लिए कोई परेशानी ना हो.
इसे भी पढ़ें-रांचीः जरूरतमंदों को बांटे गए गर्म कपड़े, वन मिलियन स्माइल्स की सराहनीय पहल
जल्द ही राज्य सरकार को सौंपा जाएगा प्रस्ताव
डीएसपीएमयू के रजिस्ट्रार एके चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय के प्रशासन की ओर से इस प्रस्ताव को सिंडिकेट में भेजा गया था. सिंडिकेट की बैठक में गर्ल्स हॉस्टल बनाने को लेकर रिपोर्ट तैयार की गई. इस रिपोर्ट को जल्द ही राज्य सरकार को भेजा जाएगा. इसकी पूरी प्रक्रिया कुलपति एसएन मुंडा के साथ मिलकर तय कर ली गई है. राज्य सरकार से हरी झंडी मिलते ही गर्ल्स हॉस्टल निर्माण की कवायद शुरू हो जाएगी. विद्यार्थियों को अब डीएसपीएमयू कैंपस में ही बेहतर आवासीय माहौल मिल सकेगा.