रांची: स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्राओं को किताबें खरीदने की राशि डीबीटी के माध्यम से बैंक के खाते में मुहैया कराई जाएगी. इसे लेकर सरकार ने प्लान तैयार किया है. आर्थिक रूप से भी ऐसे विद्यार्थियों की मदद की जाएगी. विभाग ने सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए विभिन्न मद में 54 करोड़ रुपये जारी किए हैं.
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से मिली जानकारी के अनुसार विभाग के ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए किताब, कॉपी और स्कूल ड्रेस के मद में 54 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. जल्द ही यह राशि परिषद को मुहैया कराई जाएगी. इसके तहत प्रति छात्रा स्कूल ड्रेस के लिए 600 रुपये, किताब के लिए 750 और कॉपी के लिए 200 यानी कुल 1550 रुपये दिए जाएंगे. जानकारी यह भी मिल रही है कि नौवीं से बारहवीं तक के छात्राओं को सरकार आर्थिक रूप से से मदद करेगी. डीबीडी के माध्यम से विद्यार्थियों के खाते में पैसे दिए जाएंगे. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल से पूरी जानकारी मांगी है. लाभुक छात्राओं का डाटा मांगा गया है. इन छात्राओं के बैंक खाते में सीधे रुपए भेजे जाएंगे, ताकि कोई गोलमाल ना हो सके.