झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेहोशी का इंजेक्शन देकर युवती से दुष्कर्म, डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज - ranchi police

रांची में रेप का मामला सामने आया है. रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में एक नर्सिंग होम के डॉक्टर ने इलाज के लिए आई युवती से दुष्कर्म किया. आरोपी ने उसे बेहोशी का इंजेक्शन देकर वारदात को अंजाम दिया.

जगन्नाथपुर थाना
जगन्नाथपुर थाना

By

Published : Dec 18, 2021, 11:32 AM IST

Updated : Dec 18, 2021, 3:13 PM IST

रांचीःरांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में इलाज करवाने आई युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोप अस्पताल के डॉक्टर पर ही लगा है. मामले में पीड़िता के आवेदन पर जगन्नाथपुर थाने में आरोपित डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-बैंक ऑफ इंडिया की सिमरिया ब्रांच में 50 लाख का घोटाला, मैनेजर की आईडी से कैशियर ने उड़ाए, प्रबंधक समेत तीन पर गिरी गाज

क्या है पूरा मामला

रांची के ग्रामीण इलाके की रहने वाली पीड़िता ने थाने में आवेदन दिया था कि तबीयत खराब होने पर पांच दिसंबर को वह डॉक्टर के हटिया स्थित नर्सिंग होम में दिखाने गई थी. उस दौरान वहां महिला डॉक्टर नहीं मिली. ऐसे में नर्सिंग होम में बैठने वाले डॉ. सुबोध कुमार से ही चेकअप करा लिया. आरोप है कि इलाज के दौरान ही डॉक्टर ने युवती को एक इंजेक्शन दिया, जिसके बाद उसे होश नहीं रहा. कुछ देर बाद होश आया तो कुछ गलत होने का एहसास हुआ. लेकिन वह लोक लाज के भय से चुप रह गई.

16 दिसंबर को फिर हुआ गलत

पीड़िता का आरोप है कि 16 दिसंबर को जब उसके पेट में दर्द हुआ तो दिखाने हटिया में नर्सिंग होम गई. यहां अस्पताल की नर्स ने उसे फिर डॉ. सुबोध के पास भेज दिया. आरोप है कि डॉक्टर ने फिर उसे बेहोशी का इंजेक्शन दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि 16 दिसंबर को उसके साथ उसकी एक दोस्त भी गई थी जब उसने उसे सारी बात बताई तब उसने पीड़िता को हिम्मत बंधाई, जिसके बाद उसने थाने में एफआईआर दर्ज कराया.

आज दर्ज होगा बयान

वहीं पीड़िता को फिलहाल सुरक्षा के दृष्टिकोण से महिला थाने में रखा गया है पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है,शनिवार को ही महिला का बयान भी दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Dec 18, 2021, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details