झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी की 'कलंक' कथा के खलनायकों पर कार्रवाई, टीटीई और पेंट्री स्टाफ पर गिरी गाज - पेंट्री स्टाफ पर कार्रवाई

देश में अन्य जगहों पर तो छेड़खानी का मामला सामने आते रहता है, लेकिन अब रेलवे में भी सफर सुरक्षित नहीं रहा. राजधानी एक्सप्रेस में एक युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. जिससे रेल महकमे में हलचल मच गई. हालांकि इस मामले में टीटीई और पेंट्री स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

युवती से साथ हुई छेड़खानी

By

Published : Aug 7, 2019, 9:31 PM IST

रांची:दिल्ली से रांची आ रही राजधानी एक्सप्रेस (20840) की कोच संख्या B-9 में छेड़खानी का मामला सामने आया. जिसके बाद रांची रेल महकमे में दिन भर हलचल रही. इस मामले की जांच अभी जारी है. देर शाम मंडल के सीपीआरओ ने मामले पर अपना बयान जारी किया है. वहीं, ट्विटर के जरिये पीड़ित ने रेल मंडल द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद रेल मंडल को धन्यवाद दिया है.

देखें पूरी खबर

सीपीआरओ नीरज कुमार ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि टीटीई और पेंट्री स्टाफ पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने जानकारी दी कि इस मामले को लेकर हमारी टीम ने डीआरएम नीरज अम्बष्ठ से बातचीत की थी. उस दौरान उन्होंने ऑन द कैमरा कुछ भी बोलने से इन्कार किया था. हालांकि, मामले पर जांच कर कार्रवाई की बात ऑफ द कैमरा जरूर कही गई थी.

इसे भी पढ़ें:-कीलों का सिविल कोर्ट में हाई वोल्टेज ड्रामा, साथी अधिवक्ता को बिना शर्त रिहा करने की मांग

सीपीआरओ नीरज कुमार ऑफिशियल इंफेक्शन की वजह से रांची से बाहर थे. देर शाम लौटने के बाद मामले की जानकारी मीडिया को दी गई, साथ ही संबंधित युवती ने भी मामले को लेकर रांची रेल मंडल को धन्यवाद दिया है. उन्होंने किसी भी तरह की शिकायत प्रशानिक तौर पर नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details