रांची:दिल्ली से रांची आ रही राजधानी एक्सप्रेस (20840) की कोच संख्या B-9 में छेड़खानी का मामला सामने आया. जिसके बाद रांची रेल महकमे में दिन भर हलचल रही. इस मामले की जांच अभी जारी है. देर शाम मंडल के सीपीआरओ ने मामले पर अपना बयान जारी किया है. वहीं, ट्विटर के जरिये पीड़ित ने रेल मंडल द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद रेल मंडल को धन्यवाद दिया है.
सीपीआरओ नीरज कुमार ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि टीटीई और पेंट्री स्टाफ पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने जानकारी दी कि इस मामले को लेकर हमारी टीम ने डीआरएम नीरज अम्बष्ठ से बातचीत की थी. उस दौरान उन्होंने ऑन द कैमरा कुछ भी बोलने से इन्कार किया था. हालांकि, मामले पर जांच कर कार्रवाई की बात ऑफ द कैमरा जरूर कही गई थी.