रांची के पिठौरिया घाटी में ट्रेलर पलटा, चपेट में आए कई बाइक सवार, एक बच्ची की मौत - trailer overturned in pithoria valley
रांची के पिठौरिया में सड़क हादसा हुआ है. ट्रेलर के अनियंत्रित होकर पलटने से कई बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए. हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
रांची: राजधानी के पिठोरिया घाटी में एक भीषण सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. दुर्घटना पिठौरिया घाटी में एक ट्रेलर के अनियंत्रित होकर चार दो पहिया वाहनों से टकराने के कारण हुआ. हादसे के वक्त ट्रेलर की गति काफी तेज थी और जिससे वह सड़क पर पलट गया. हादसे में 7 साल के मासूम बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पिठोरिया पुलिस और हाईवे पेट्रोल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल लोगों को अस्पताल भेजा. सभी घायलों का रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है.