झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के थानेदार पर युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप, एसएसपी ने दिया जांच का आदेश - रांची न्यूज

Allegation of sexual exploitation on Inspector. रांची के हटिया की रहने वाली एक युवती ने रांची के एक थानेदार पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. मामला सामने आने के बाद एसएसपी चंदन सिन्हा ने हटिया डीएसपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है.

Allegation of sexual exploitation on Inspector
Allegation of sexual exploitation on Inspector

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 25, 2023, 10:15 PM IST

थानेदार पर लगे यौन शोषण के आरोप की जांच के आदेश

रांची: हटिया लटमा की रहने वाली युवती ने शहर के एक थानेदार पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. मामले को लेकर युवती ने रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा के सामने इंसाफ को लेकर गुहार लगाई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने हटिया डीएसपी राजा मित्रा को जांच की जिम्मेवारी सौंपी है. एसएसपी के आदेश पर डीएसपी ने जांच शुरू कर दी है. वहीं थानेदार ने डीएसपी को युवती से बातचीत का वायस रिकार्ड भी उपलब्ध कराया है. जिसकी जांच की जा रही है. गौरतलब हो कि थानेदार हटिया डीएसपी के इलाके के हैं.

लड़का पक्ष के खिलाफ थाने में केस करने गई थी युवती:पीड़िता की ओर से एसएसपी को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि एक साल पहले उसका छेका हुआ था. इस दौरान लड़का पक्ष ने उसके परिवार वालों से एक बड़ी रकम ली थी. बाद में लड़का पक्ष के लोगों ने शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद युवती के परिवार वालों ने लड़का के परिजनों से छेका में लिए गए रकम को वापस करने का दबाव बनाया. मगर उन लोगों ने देने से इंकार कर दिया. इसके बाद युवती थाना पहुंची और थानेदार को मामले की पूरी जानकारी दी. इसी आधार पर युवती के बयान पर थाने में लड़का पक्ष पर प्राथमिकी दर्ज की गई. जिस आईओ को केस दिया गया, उसने जांच शुरू ही नहीं की. जांच नहीं करने की शिकायत लेकर पीड़िता थानेदार के पास पहुंची. थानेदार ने उसे आश्वासन दिया कि वह खुद इसकी जांच करेगा. पीड़िता का आरोप है कि थानेदार और उसके बीच लगातार फोन पर बातचीत होने लगी. इसी क्रम में थानेदार ने खुद को कुंवारा बताते हुए युवती के साथ सम्बंध बना लिए.

एसएसपी ने दिए जांच के आदेश: मामले को लेकर रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि एक युवती ने थानेदार पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. जिसकी हटिया डीएसपी से जांच करायी जा रही है. एसएसपी के अनुसार उन्होंने इस मामले में थानेदार से बात की थी. थानेदार ने खुद को निर्दोष बताया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

थानेदार ने सौंपे डीएसपी को सबूत:वहीं मिली जानकारी के अनुसार थानेदार ने युवती के आरोपों को खारिज करते हुए, तमाम सबूत जांच अधिकारी को उपलब्ध करवाया है. जो सबूत उपबल्ध करवाये गये हैं वो परम्भिक जांच में सत्य पाए गए है. वाइस रिकॉर्ड से यह पता चल रहा है कि किसी के इशारे पर थानेदार को इस मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details