झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रेमी संग रांची में मिली आंध्र प्रदेश से भागी लड़की, राजधानी वासियों की पहल पर मां-बेटी का हुआ मिलन - प्रेमी से साथ फरार लड़की

आंध्र प्रदेश से प्रेमी से साथ फरार लड़की रांची में मिली (Girl from Andhra Pradesh found in Ranchi) है. सदर थाना क्षेत्र में लड़की और प्रेमी को पुलिस थाना ले गयी है. अब लड़की को उनके परिजनों को सौंपने की तैयारी की जा रही है.

Girl absconding with boyfriend from Andhra Pradesh found in Ranchi
रांची

By

Published : Jul 9, 2022, 6:58 AM IST

Updated : Jul 9, 2022, 7:39 AM IST

रांची: शुक्रवार देर शाम राजधानी में सदर थाना क्षेत्र का न्यू नगर के एक मकान में रहे लड़का लड़की चर्चा का विषय बन गए. ये प्रेमी युगल पिछले कई दिनों से रांची में छुपकर रह (Girl absconding with boyfriend) रहे थे. लेकिन स्थानीय लोगों की पहल और पुलिस की तत्परता से लड़की को पुलिस थाना (absconding Girl found) ले गई और उसे रांची आ चुके परिजनों को सौंपने की तैयारी में है. आखिरकार कई दिनों से प्रेमी संग फरार लड़की रांची में मिली.

इसे भी पढ़ें- Ujjain Innocent : प्रेम'जाल' में फंसी कलयुगी मां ने नहीं सुनी मासूमों की गुहार, 2 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार, पड़ोसी कर रहे हैं देखभाल


आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के रहने वाले लड़की और सुनील कुमार पिछले कई दिनों से रांची में छुपकर रह रहे थे. जिसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी. लेकिन जैसे ही लड़की और सुनील कुमार कुछ जेवर बेचने और कैश कराने रांची के सुजाता चौक स्थित एक प्रचलित ज्वेलरी दुकान में गए कि एटीएम पर ट्रांजैक्शन का मैसेज लड़की के पिता को मिल गया. जिसके बाद वह रांची पहुंच गए और यहां कई दिनों से अपनी बेटी को ढूंढ रहे हैं. आखिरकार शुक्रवार देर शाम को सदर थाना इलाके के न्यू नगर में उन्हें उनकी बेटी मिल (Girl from Andhra Pradesh found in Ranchi) गयी.

देखें पूरी खबर


लड़का पहले से ही शादीशुदा: लड़की के परिजनों ने बताया कि बिना बताए ही दोनों घर से भागे हैं. हमे जब पता चला कि हमारी भतीजी रांची में है तो हम यहां पहुंचे. उन्होंने बताया कि सुनील कुमार नाम का युवक उनकी भतीजी को झूठ बोलकर शादी का झांसा दे रहा था. परिजनों ने बताया कि सुनील कुमार पहले से शादीशुदा है और उनकी भतीजी को झूठ बोलकर रांची भगाकर लाया है.

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम: करीब आधे घंटे तक फैमिली ड्रामा चलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के तुरंत बाद ही मौके पर पीसीआर 09 की पुलिस पहुंची. जिन्होंने लोगों से जानकारी लेने के बाद आंध्र प्रदेश से भागी लड़की, उसके प्रेमी और उनके परिजनों को थाना ले गई.

लड़की के परिजनों ने राजधानी वासियों का जताया आभार: वहीं अपनी बेटी से मिलने के बाद लड़की के चाचा चाची ने राजधानी रांची के लोगों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से स्थानीय लोग उनके साथ घूम-घूमकर उनकी भतीजी को ढूंढ रहे हैं. रांचीवासियों का यह सहयोग की भावना पूरे देश के लिए संदेश है.

Last Updated : Jul 9, 2022, 7:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details