बेगूसराय: बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर राहुल गांधी और विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. शुक्रवार को एनटीपीसी बरौनी के गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी सहित पूरा विपक्ष हिटलर के मंत्री गोबेल्स की थ्योरी अपनाए हुए हैं.
गिरिराज सिंह ने कहा कि राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे, तो उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार से चला एक रुपये में से सिर्फ 15 पैसा आमजन तक पहुंचता है. लेकिन आज पूरा का पूरा रुपया सीधे जनता तक पहुंच रहा है. कोरोना काल में प्रधानमंत्री के मैनेजमेंट को पूरी दुनिया दाद दे रही है. मृत्यु दर कम और रिकवरी दर दुनिया के तमाम देशों की तुलना में ज्यादा है. कोरोना के शुरुआत में यहां एक भी टेस्टिंग लैब नहीं था, आज बिहार में प्रत्येक दिन एक लाख तीस हजार से अधिक और देश भर में 11 लाख से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं.
'विपक्ष को बयानबाजी से फुर्सत नहीं'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार और भाजपा के कार्यकर्ता कोरोना के इस महामारी में लोगों की सेवा कर रहे हैं. लेकिन राहुल गांधी सहित पूरे विपक्ष को बयानबाजी से फुर्सत नहीं है. राफेल के वजह से सेना का मनोबल बढ़ा और देश का मनोबल बढ़ा है. लेकिन राहुल गांधी देश और सेना का मनोबल गिराते रहे हैं. कोरोना काल में भी राहुल गांधी लोगों का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं, जो कि अच्छी बात नहीं है.