रांची: झारखंड का प्रभारी बनाए जाने के बाद गुलाम अहमद मीर पहली बार रांची पहुंचे तो यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. रांची पहुंचते ही मीर सीधे अपने काम में लग गए. उन्होंनेरांची के संगम गार्डन में आयोजित अभिनंदन समारोह के मौके पर कार्यकर्ताओं और नेताओं को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. इसक दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा, साथ ही संगठनात्मक मजबूती के लिए कार्यकर्ता और नेताओं को पंचायत और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस नेता बूथ जीतने की जिम्मेदारी लेंगे उन्हें ही संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी.
लोकसभा चुनाव में जीत का लक्ष्य तय करते हुए कांग्रेस प्रभारी ने प्रदेश स्तर के बड़े नेताओं को होमवर्क भी दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 100 लीडर 100 और 100 बूथ पर कमेटी बनाएं. अपने क्षेत्र या कहीं भी मॉडल बूथ ऑर्गनाइजर बनकर ये नेता हमें सूची सौंपे. उसके बाद हम कमजोर बूथों के लिए इसी मॉडल के आधार काम करेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को झारखंड में ऐतिहासिक बनाया जाएगा, इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें.
कांग्रेस के नवमनोनित प्रभारी का जमकर हुआ स्वागत:झारखंड प्रभारी बनने के बाद पहली बार दौरे पर आए गुलाम अहमद मीर का कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. रांची एयरपोर्ट से लेकर मोरहाबादी संगम गार्डेन तक पार्टी के विधायक से लेकर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इस मौके पर झारखंड कांग्रेस प्रभारी का स्वागत करते हुए उम्मीद जताया कि आने वाले समय में पार्टी के लिए जो चुनौती है. उसे पूरा करने में झारखंड कांग्रेस इनके नेतृत्व में जरुर सफल होगी.
इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री सह विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को छोड़कर सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल जहां उपस्थित थे. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, प्रदीप बलमुचू, सुखदेव भगत सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता मौजूद थे. अभिनंदन समारोह में सांसद गीता कोड़ा, विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप, दीपिका पांडे सिंह आदि अनुपस्थित थी.
ये भी पढ़ें: