रांची: रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला को भर्ती किया गया है. यह महिला केरल की रहने वाली है और रांची के गोंदलीपोखर में रह रही थी. संक्रमित महिला कोरोना के एसिम्प्टोमेटिक लक्षण वाली है. उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद महिला के सैंपल की genome sequencing भी कराई जाने की तैयारी की जा रही है, ताकि कोरोना के वैरिएंट का पता चल सके.
ये भी पढ़ें-Omicron Variant in Jharkhand: स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अधिकारियों ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
गौरतलब है कि ट्रॉमा सेंटर में कोरोना के 2 संक्रमित मरीज पहले से भर्ती हैं. इनका इलाज किया जा रहा है. इस बीच रिम्स में कोरोना संक्रमित मरीज लाई गई. महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे रिम्स के एंबुलेंस से ही ट्रॉमा सेंटर लाया गया. यहां रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में उसे भर्ती कराया गया. इसी के साथ यहां कोरोना संक्रमित भर्ती मरीजों की संख्या तीन हो गई है. बाद में पता चला की महिला केरल की रहने वाली है. महिला का जुड़ाव केरल से होने के कारण ओमीक्रोन की आशंका में उसके सैंपल की genome sequencing कराने की तैयारी की जा रही है. महिला की ट्रवेल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.