झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आम लोगों के लिए खुला झारखंड राजभवन का उद्यान, 2529 पर्यटक रंग बिरंगे फूलों को देख हुए आनंदित - रांची न्यूज

झारखंड राजभवन का उद्यान आज से खुल गया है. पहले दिन 2529 पर्यटक पहुंचे और रंग बिरंगे फूलों को देख आनंदित हुए.

garden of Jharkhand Raj Bhavan
21 मार्च से आम लोगों के लिए खुला झारखंड राजभवन का उद्यान

By

Published : Mar 21, 2022, 4:06 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 7:46 PM IST

रांचीः झारखंड राजभवन का उद्यान 21 मार्च यानी सोमवार से आम लोगों के लिए खुल गया है और 27 मार्च तक खुला रहेगा. सोमवार को पहले दिन होने की वजह से सैकड़ों की संख्या में पर्यटक उद्यान घूमने पहुंचे और रंग बिरंगे फूलों के साथ साथ विभिन्न रंगों में गुलाब फूल देख काफी आनंदित हुए. उद्यान बंद होने तक 2529 पर्यटक पहुंचे थे.

यह भी पढ़ेंःतस्वीरों में देखें राजभवन उद्यान की खूबसूरती, बच्चों के लिए भी है खास

उद्यान अधीक्षक सलेम हुसैन ने बताया कि उद्यान में सिर्फ गुलाब की 1800 पौधे लगाए गए हैं. इसके अलावा सैकड़ों प्रजातियों के फूल लगे हैं, जो उद्यान के आकर्षण को बढ़ रहे हैं. वहीं, उद्यान घूमने आए लोगों ने कहा कि 2 साल बाद राजभवन का उद्यान देखने का मौका मिला है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग उद्यान में घूमने और देखने पहुंच रहे हैं.

देखें पूरी खबर



पटना से आई रंजूसा अग्रवाल कहती हैं कि राजभवन के उद्यान की चर्चा सिर्फ झारखंड में ही नहीं, बल्कि आसपास के राज्यों में भी खूब होती है. खूबसूरत उद्यान की चर्चा सुनकर ही पटना से रांची पहुंचे हैं, ताकि राजभवन का उद्यान देख सके. वहीं, राकेश यादव और प्रदीप यादव ने कहा कि शहर में पेड़-पौधों की कटाई की जा रही है. इससे शहर से हरियाली खत्म हो रही हैं. उन्होंने कहा कि हरियाली देखने को नहीं मिलता है. उद्यान में घूम कर हरियाली के साथ-साथ रंग बिरंगे फूलों को देख आनंद उठा रहे हैं.

रंजना और सुदेश ने बताया कि दो साल बाद लोगों को घूमने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सब कुछ बंद था. जैसे ही उद्यान को आमलोगों के लिए खोला गया, वैसे ही पहले दिन घूमने चले आए. उद्यान अधीक्षक सलेम हुसैन ने बताया कि राज्यपाल रमेश बैस के दिशा निर्देश पर उद्यान को काफी बेहतर बनाया गया है. राज्यपाल के निर्देश पर झरना और बच्चों के लिए झूले आदि लगाए गए हैं. इससे उद्यान काफी आकर्षित दिख रहा है.

Last Updated : Mar 21, 2022, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details