झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CHC के पास भरा पड़ा है कचरा का अंबार, गंदगी की मार झेल रहे लोग

स्वच्छ भारत अभियान रांची जिले के बुढ़मू के सीएचसी में आकर दम तोड़ती नजर आ रही है. सीएचसी के बगल में महीनों से कूड़े का ढेर भरा पड़ा है, कोराना के इस दौर में सरकार साफ सफाई पर ध्यान दे रही है लेकिन बुढ़मू प्रशासन इससे बेखबर है.

garbage filled near CHC in ranchi
कूड़े का ढेर

By

Published : May 5, 2020, 4:38 PM IST

रांची: जिला के बुढ़मू प्रखंड के सीएचसी के बगल में महीनों से कचरा का अंबार भरा पड़ा है. गंदगी के कारण मखियों मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. आस-पास के आने जाने वाले राहगीरों को गंदगी की बढ़ती दुर्गंध ने बीमार कर रहा है. आखिर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत बनाने का सपना यहां दम तोड़ती नजर आ रही है.

देखें पूरी खबर

इसका मुख्य कारण सीएचसी में बाउंड्रीवाल का नहीं होना है जबकि बगल में थाना, प्रखंड कार्यालय और सीएचसी जैसे सरकारी कार्यालय होने के बावजूद यहां लोगों का नजर नहीं पड़ रहा है.

ये भी देखें-सड़क पर पड़े व्यक्ति को ईटीवी भारत ने पहुंचाई मदद, खाना खिला कर पहुंचाया अस्पताल

इस मामले पर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर संतोष कुमार ने कहा कि बाउंड्रीवाल नहीं होने के कारण यहां अगल बगल के लोग कचरा फेंकते है, चार पहिया, दुपहिया वाहनों का कतार लगा रहता है. लोग यहीं पर आकर कचरा फेकते है, जिससे यहां कूड़े का ढेर लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details