कानपुर:जब अंग्रेजों ने मंदिर बनाने की इजाजत नहीं दी थी तो तिलक ने 3 मंजिल मकान को ही बप्पा का घर बना दिया था. जी हां बात 100 साल पहले की है और शहर था कानपुर. महाराष्ट्र से बाहर उत्तर भारत में गणेश उत्सव की शुरुआत होनी थी और इसके लिए जरूरी था गणपति गजानन की स्थापना, लेकिन अंग्रेजों ने पास में ही मस्जिद होने का बहाना बनाकर मंदिर नहीं बनने दिया, लेकिन गणपति विराजे वहीं.
कानपुर के घंटाघर इलाके में स्थापित बप्पा का यह सिद्धिविनायक मंदिर 100 साल से भी ज्यादा पुराना है. यूपी का यह इकलौता मंदिर है, जिसका स्वरूप तीन खंड के मकान जैसा है. इसके साथ ही यहां भगवान गणेश के 8 रूप एक साथ मौजूद हैं. इस गणेश मंदिर की मूर्तियां जयपुर के शिल्पकारों ने गढ़ी हैं. यहां भगवान गणेश के साथ उनकी पत्नियां रिद्धि-सिद्धि भी विराजमान हैं, साथ हैं उनके पुत्र शुभ और लाभ. इस मंदिर में द्वारपालों जय और विजय के साथ मां गंगा भी हैं.