रांची: राजधानी में नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. एक बार फिर रांची से एक महिला सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिला के पास से पुलिस ने दो किलो गांजा भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ें:आलू चिप्स के पैकेट में नशे की तस्करी, रांची पुलिस ने जब्त किया 38 क्विंटल डोडा
कार्रवाई लगातार जारी: रांची में मादक पदार्थ की बिक्री करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत जगन्नाथपुर थाने की पुलिस ने हटिया और सिंह मोड़ में छापेमारी कर एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने नगदी समेत सवा दो किलो गांजा बरामद किया है.
गिरफ्तार आरोपी नीरज कुमार ओबेरिया रोड खटाल के पास का रहने वाला है. मूलरूप से यूपी के बलिया निवासी आरोपी नीरज हटिया में घर से ही पुड़िया बनाकर गांजा की बिक्री किया करता था, उसी दौरान उसे गिरफ्तार किया गया.
एसएसपी को मिली थी सूचना:दरअसल, रांची एसएसपी किशोर कौशल को गांजा की बिक्री की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सिटी डीएसपी दीपक कुमार और थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने सिंह मोड़ कल्याणपुर से महिला और हटिया से नीरज को दबोच लिया.
दोनों के घरों की तलाशी लेने पर पुलिस ने सवा दो किलो गांजा और गांजा बिक्री से प्राप्त साढ़े दस हजार रुपए नगद बरामद किया है. पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह एक साल से पुड़िया बनाकर गांजा की बिक्री कर रहे हैं. कई लोग उनके घर से आकर गांजा ले जाते हैं. पूछताछ में आरोपियों ने गांजा लाकर देने वाले के नाम की भी जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.