झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गांजा तस्कर गिरोह का खुलासा, 50 किलो गांजा के साथ पांच गिरफ्तार - झारखंड में गांजा तस्करी

रांची के ओरमांझी इलाके से पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 50 किलो गांजा भी बरामद किया है.

ganja smuggler gang exposed in ranchi
गांजा बरामद

By

Published : Jan 28, 2021, 5:47 PM IST

रांचीः नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रांची के ओरमांझी इलाके से पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 50 किलो गांजा भी बरामद किया है. इस कार्रवाई में चार वाहनों को भी पुलिस ने जब्त किया है.

कार से हो रही थी तस्करी
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को यह सूचना मिली थी कि गांजा तस्करों का एक गिरोह चार पहिया वाहनों में भरकर बड़े पैमाने पर गांजा बिहार लेकर जाने वाला है. सूचना के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रांची के ओरमांझी थाना से संपर्क किया और रांची से बाहर जाने वाले रास्तों पर चेकिंग लगाई. इस दौरान वाहन चेकिंग के दौरान तलाशी के दौरान दो वाहनों से गांजा बरामद किया गया. मौके से पुलिस की टीम ने कार में मौजूद पांच तस्करों को भी धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें- 'साइ ऑप्स' से होगा माओवाद का खात्मा, लोकल लैंग्वेज से बताया जा रहा नक्सलियों का दोहरा चरित्र


4 चार पहिया वाहन भी जब्त
गांजा तस्करों ने दो वाहनों में गांजा भरा था, जबकि दो उनके आगे पीछे चल रहे थे ताकि अगर किसी तरह की दिक्कत हो तो वह मामले को संभाल सके. चारों वाहनों की जानकारी पुलिस को मिल गई थी, जिसके बाद चारों वाहनों को जब्त कर लिया गया. फिलहाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और पुलिस की टीम गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details