झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः रेलवे स्टेशन पर गांजे के साथ एक युवक गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर जीआरपी ने की कार्रवाई

रांची में रेलवे स्टेशन से 8 किलो गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बिहार का आरा निवासी अजीत कुमार साहू है. जीआरपी उससे पूछताछ कर रही है.

गांजा तस्कर
गांजा तस्कर

By

Published : Mar 26, 2021, 8:30 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 9:02 PM IST

रांचीः गुप्त सूचना के आधार पर रांची रेलवे स्टेशन से 8 किलो गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. रांची जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए प्लेटफार्म नंबर एक पर संदेह के आधार पर इस युवक को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में यस बैंक के साकची ब्रांच में मिले 8 कोरोना मरीज, बैंक को किया गया सील

गिरफ्तार युवक की पहचान बिहार के आरा के रहने वाले अजीत कुमार साहू के रूप में हुई है. गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल की ओर से रांची रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ और जांच करने के बाद उसके पास से 8 केजी गांजा बरामद किया गया है.

यह सूचना तत्काल वरीय पदाधिकारियों को दी गई. उसके बाद आरपीएफ ने एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की. जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति बिहार का आरा का बताया जा रहा है, जिसका नाम अजीत कुमार साहू बताया जा रहा है.

कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह गांजे का स्मगलिंग करती है और लगातार इस काम में संलिप्त है. रेल पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर इसकी जानकारी दी है. साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए युवक को जेल भेजने की तैयारी में है.

Last Updated : Mar 26, 2021, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details