रांची: झारखंड के संगठित गिरोह खौफ की कमाई का इस्तेमाल रियल एस्टेट में कर रहे हैं. गैंगस्टर अमन और सुजीत सिन्हा रंगदारी के पैसों का इस्तेमाल रियल स्टेट में तो कर ही रहे हैं साथ ही होटल कारोबार में भी उसी पैसे का इस्तेमाल कर रहे हैं. पुलिस की जांच में कई खुलासे हुए हैं. जांच में यह भी पता चला है कि गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने नेपाल में रंगदारी के पैसे से होटल तक खोल लिया है. पुलिस अब वैसे गैंगस्टर्स के अर्थतंत्र पर जोर देने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें-अमन गैंग से दहशत में झारखंड के कारोबारी, जेल से ही जारी है आतंक का खेल
रांची से लेकर नेपाल तक फैला सम्राज्य
झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर रंगदारी के पैसे से मालामाल हो रहे हैं. झारखंड कारोबारियों से रंगदारी वसूल कर नेपाल के टूरिस्ट डेस्टिनेशन में भी झारखंड के अपराधी सुजीत सिन्हा ने एक होटल की खरीद की है. जांच में यह बात सामने आयी है कि हजारीबाग के बड़कागांव थाना से फरारी के बाद अमन साव ने नेपाल स्थित उसी होटल को ही अपना ठिकाना बनाया था. हाल में रांची समेत राज्य के सात जिलों में एटीएस ने एक साथ अमन साव और उसके करीबियों के यहां छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान अपराधी गैंग के सदस्यों के यहां से कई अहम कागजात, जमीन में निवेश संबंधी पेपर मिले थे. एटीएस ने इन कागजातों के आधार पर जांच करायी हैं, जिसमें चौकानें वाले तथ्य सामने आए हैं.
अमन साव ने कई अपार्टमेंट में लगाया है पैसा
रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद गैंगस्टर अमन साव के द्वारा रांची में करोड़ों का निवेश जमीन के कारोबार में किया गया है. इसके अलावा रियलस्टेट में भी अमन का पैसा लगा हुआ है. पुलिस के द्वारा जब्त कागजातों की जांच में यह बात सामने आयी है कि रंगदारी के तौर पर मिली रकम को रांची में एक अपार्टमेंट निर्माण में लगाया गया है. पुलिस ने डोरंडा समेत रांची के अन्य लोकेशन में कुछ ऐसे अपार्टमेंट्स को चिन्हित किया है, जहां आपराधिक गैंग के उगाही का पैसा लगा है.
ये भी पढ़ें-अपराधी कर रहे इंटरनेट कॉल का इस्तेमाल, AK-47 से ज्यादा घातक साबित हो रहे टेक्निकल एक्सपर्ट्स