रांची: जमशेदपुर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे सुजीत सिन्हा और रांची जेल में बंद अमन साव गिरोह के मनोज तुरी को लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मनोज तुरी के पास से एक एके 47 और पिस्टल बरामद की है. मनोज के पास से सुजीत सिन्हा गिरोह के मयंक सिंह के नाम पर जारी किए गए पर्चे, पीएलएफआई का पर्चा समेत अन्य चीजें बरामद की गई है.
गैंगस्टर सुजीत सिन्हा का गुर्गा गिरफ्तार, गैंग की धमकी- कोर्ट में पेश नहीं किया तो मचा देंगे कत्लेआम - Pistol recovered
जमशेदपुर जेल में बंद सुजीत सिन्हा और रांची जेल में बंद अमन साव गिरोह के सदस्य मनोज तुरी को लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किया है. लातेहार के बालूमाथ के सिरमटोली में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लातेहार के बालूमाथ के सिरमटोली में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार किया है. मौके पर अपराधियों ने फायरिंग भी की गई थी. हालांकि पुलिस ने गिरफ्तारी और फायरिंग की वारदात से इंकार किया है. गिरफ्तार मनोत तुरी ढ़ोठि चंदवा का रहने वाला है.
रांची जेल में अमन साव से हुई पूछताछ
सुजीत सिन्हा और अमन साव के गिरोह के सदस्यों ने हाल में पिपरवर में पोस्टरबाजी की थी. वहां कोल ट्रांसपोर्टर, लोडर और इलाके में काम कर रही कंपनियों से प्रति टन रुपये की मांग की गई थी. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. बालूमाथ में गिरफ्तार मनोज की निशानदेही पर चतरा पुलिस की टीम डीएसपी स्तर के एक अधिकारी के नेतृत्व में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा आयी थी. पुलिस टीम ने तकरीबन दो घंटे तक जेल में अमन साव से पूछताछ की.
इसे भी पढे़ं:-सिमडेगा में अपराधियों का दुस्साहस, भाजपा नेता की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या
पुलिस को ही चेतावनी- मचा देंगे कत्लेआम
घटना के बाद सुजीत और अमन साव गिरोह के प्रदीप गंझू ने लातेहार पुलिस को ही कत्लेआम की चुनौती दे दी है. प्रदीप गंझू ने बयान जारी कर कहा है कि गिरफ्तारी के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी लातेहार पुलिस के ओर से मनोज की गिरफ्तारी को सार्वजानिक नहीं किया है और न ही न्यायालय में पेश किया जा रहा है, अगर 12 घंटे के अंदर मनोज को लातेहार कोर्ट में जीवित और सकुशल पेश नहीं किया गया तो गैंग के ओर से जो कत्लेआम मचेगा, उसकी जिम्मेवारी लातेहार पुलिस प्रशासन की होगी.