रांची: कुख्यात गैंगेस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह की गतिविधियां जेल से भी जारी है. वही बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद अमन साव की तरफ से धनबाद के कई व्यवसायियों से रंगदारी मांगी गई है. मामले की जांच के दौरान अमन साव की सभी मामलों में संलिप्तता पाए जाने के बाद उसे रांची जेल के अंडा सेल में बंद करने की सिफारिश की गई है.
धनबाद के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने पूरे मामले में जेल आईजी को पत्र लिखा है. धनबाद एसएसपी जेल आईजी से अनुशंसा की है कि अमन साव को या तो जेल के अंडा सेल में डाला जाए या राज्य के किसी दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाए.
रांची जेल में हुआ है गिरोह के अपराधियों का जमावड़ा
हाल में सुजीत सिन्हा गिरोह के कई अपराधियों की गिरफ्तारी रांची से हुई है. गिरफ्तारी के बाद अधिकांश अपराधी रांची जेल में ही बंद है. ऐसे में जेल में बंद अपराधी एकजुट होकर अंदर से आपराधिक साजिश रच रहे हैं. अमन जेल के भीतर से ही कई लोगों से रंगदारी मांग चुका है.