झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

NIA की रिमांड में गैंगस्टर सुजीत और अमन, तेतरियाखाड़ कोलियरी हमले पर पूछताछ - तेतरियाखाड़ कोलियरी

लातेहार के तेतरियाखाड़ कोलियरी (Tetriakhad Colliery) में आगजनी और गोलीबारी के मामले (Arson and firing case) में एनआईए ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साव को रिमांड पर ले लिया है. अपराधियों से 16 जून तक पूछताछ की जाएगी.

gangster sujit and aman are on nia remand in ranchi
गैंगस्टर सुजीत

By

Published : Jun 13, 2021, 9:19 AM IST

रांचीः कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और उसका खास अमन साहू को एनआईए (NIA) ने रिमांड पर लिया है. अपराधियों से एनआईए की टीम 16 जून तक पूछताछ करेगी. लातेहार के तेतरियाखाड़ कोलियरी (Tetriakhad Colliery) में आगजनी और गोलीबारी के मामले (Arson and firing case) में सुजीत सिन्हा और अमन साव से पूछताछ होगी.

इसे भी पढ़ें-गैंगस्टर सुजीत सिन्हा जमशेदपुर से धनबाद जेल शिफ्ट, शिकंजे की तैयारी में पुलिस



रिमांड पर पूछताछ जारी
अभी हाल में ही गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को जमशेदपुर से धनबाद जेल शिफ्ट किया गया था. जबकि अमन साहब रांची जेल में बंद है. दोनों को एनआईए (NIA) की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच अपने साथ रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

गिरोह के कई सदस्यों से भी हुई पूछताछ
इससे पहले गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के चार अपराधियों को एनआईए (NIA) की टीम ने रिमांड पर लिया था. लातेहार के तेतरियाखाड़ कोलियरी (Tetriakhad Colliery) में आगजनी और गोलीबारी के मामले (Arson and firing case) में संतोष गंझू, बिहारी गंझू, सकेंद्र गंझू और प्रमोद गंझू से पूछताछ कर चुकी है. इससे पहले एनआईए ने गिरोह के बड़े अपराधी प्रदीप गंझू से भी पूछताछ की थी.

रिमांड पर प्रदीप ने सुजीत गिरोह के अपराधियों के संबंध में कई चौकानें वाली जानकारियां दी थी. उन्हीं जानकारियों के बाद अब एनआईए की टीम ने सुजीत सिन्हा और अमन साव को एक साथ रिमांड पर लिया है.


अपराधियों के पास से कई सामान बरामद
18 दिसंबर 2020 को लातेहार के तेतरियाखाड़ कोलियरी में पांच ट्रकों में आगजनी करने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने बीते 17 जनवरी को चतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उनके पास से 7.65 बोर का दो देसी पिस्टल, 315 बोर का एक देसी कट्टा, 7.65 बोर का 28 कारतूस, 315 बोर का पांच कारतूस, दो मैगजीन, विभिन्न कंपनियों का 7 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और लेवी का 11 हजार रुपया बरामद किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details