रांची: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अनिल शर्मा जेल के अंदर बैठ कर ही अपनी सल्तनत को बड़े शान से चला रहा है. वह जेल के अंदर से ही रंगदारी मांग रहा है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की साजिश भी उसके द्वारा रची जा रही है. वहीं, स्पेसल ब्रांच को अनिल शर्मा के जेल से गैंग ऑपरेट करने के कई सबूत मिले हैं.
जेल आईजी को लिखा पत्र
रेलवे ठेके में रंगदारी के जरिए उगाही करने वाले अनिल शर्मा की ताजा गतिविधियों पर झारखंड पुलिस की विशेष शाखा के एडीजी अजय कुमार सिंह ने जेल आईजी वीरेंद्र भूषण को इस संबंध में पत्र भेजा है. एडीजी ने इस मामले की जानकारी राज्य सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी कमल नयन चौबे और एडीजी अभियान मुरारीलाल मीणा को दी है.
दुमका जेल से गैंग का हो रहा संचालन
गैंगस्टर अनिल शर्मा को रांची जेल में भोमा सिंह की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा हुई है. उम्रकैद के सजायाफ्ता अनिल शर्मा को रांची से दुमका जेल शिफ्ट किया गया था. विशेष शाखा की रिपोर्ट के मुताबिक, दुमका जेल से ही अनिल शर्मा अब अपने गिरोह का संचालन कर रहा है. इस रिपोर्ट में जिक्र है कि विकास कार्य में शामिल ठेकेदारों और अन्य व्यवसायियों से जेल के अंदर से ही मोबाइल फोन के माध्यम से रंगदारी की मांग की जा रही है. रंगदारी नहीं देने वाले ठेकेदारों और व्यापारियों के हत्या की योजना भी जेल के भीतर से ही बनायी जा रही है.