रांचीःरांची जिले के मांडर थाना क्षेत्र में आठवीं की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है. वारदात सोमवार रात उस वक्त हुई जब छात्रा एक शादी समारोह से सहेलियों के साथ लौट रही थी. पुलिस ने शिकायत पर इस मामले के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में अब पारा टीचर कहलाएंगे सहायक शिक्षक, आंदोलन होगा खत्म
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मांडर थाना क्षेत्र में एक गांव के शादी समारोह से तीन सहेलियां घर लौट रहीं थीं. इधर उनके गांव के नजदीक सात लड़कों ने तीनों सहेलियों को घेर लिया और दो लड़कियों को वहां से डरा धमका कर भेज दिया. बाद में एक लड़की को जबरन अपने साथ उठाकर गांव से कुछ दूर एक नदी के किनारे ले गए और सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.