रांची: मांडर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर ने किसानों के बीच रासायनिक खाद की समस्या को देखते हुए बाजार में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की है.
दुकानों पर लंबी कतार
गंगोत्री कुजूर ने कहा कि धान-मक्का सहित अन्य फसलों के लिए बाजार में यूरिया उपलब्ध नहीं है. यूरिया को लेकर किसान परेशान हैं, परंतु बाजार में यूरिया नहीं मिल रही है और मिल भी रही है तो दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर यूरिया बेच रहे हैं. किसानों का कहना है कि फसल में देर से खाद डालने से उत्पादन प्रभावित होने के चलते किसान ऊंचे दाम पर खाद खरीदने को मजबूर हैं. वहीं किसान खाद मिलने की जानकारी होने पर दुकानों पर लंबी कतार लगाकर अधिक मूल्य पर यूरिया खरीदने को मजबूर हैं, जबकि यूरिया की सरकारी दर 286 रुपये है, लेकिन दुकानों में किसानों से 450 रुपये प्रति बैग के हिसाब से राशि ली जा रही है. कोविड-19 के कारण पहले से ही परेशान किसानों को इस स्थिति से और आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है. इस मामले को अपने स्तर से जांच कराने बेड़ो प्रखंड सहित मांडर विधानसभा क्षेत्र में यूरिया की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने और किसानों को उचित मूल्य पर यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की गई है.