रांची: बीजेपी कार्यालय बेड़ो में पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने में मांडर विधानसभा क्षेत्र को अनुमंडल बनने की अटकलों को लेकर बाचचीत की.
जानकारी देती पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने मांडर की भौगोलिक दृष्टिकोण को देखते हुए मांडर और बेड़ो दोनों जगहों पर अनुमंडल बनाने की मांग की थी. उन्होंने बताया कि मांडर अनुमंडल के लिए मांडर, चान्हो और बुढ़मू प्रखंड को मिलाकर अनुमंडल बनाने की मांग विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से की गई थी.
इसे भी पढ़ें:-वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर स्टेट BJP की बैठक, पार्टी के एजेंडे और आगे की रणनीति पर चर्चा
वहीं उन्होंने बेड़ो अनुमंडल के लिए बेड़ो, लापुंग और इटकी प्रखंड को मिलाकर बेड़ो को अनुमंडल बनाने की मांग विधानसभा मे उठाया था. उनका कहना है कि मांडर को अनुमंडल बनाने का प्रस्ताव आया है और बेड़ो को छोड़ दिया गया है.
पूर्व विधायक ने कहा कि बेड़ो को अनुमंडल बनाने के लिए हमेशा से तत्पर रहेंगे, बेड़ो को अनुमंडल बनाए जाने की मांग के लिए प्रस्तावित बेड़ो अनुमंड़ल क्षेत्र के आम जन के साथ हूं