रांची:ओरमांझी प्रखंड के रुक्का डैम के किनारे से गंगा उत्सव 2020 कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. सूडा निदेशक अमित कुमार, उपायुक्त छवि रंजन, उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल, एसडीएम समीरा एस सहित उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने श्रमदान कर डैम के किनारे पर फैले कचरे की साफ-सफाई करते हुए गंगा उत्सव का शुभारंभ किया. स्वच्छता अभियान के बाद निदेशक सूडा, उपायुक्त सहित सभी पदाधिकारियों ने पौधारोपण कर क्लीन एंड ग्रीन का संदेश दिया.
रांची: 'गंगा उत्सव 2020' का शुभारंभ, रुक्का डैम के किनारे की गई साफ-सफाई और पौधारोपण
रांची के रुक्का डैम के किनारे साफ-सफाई और पौधारोपण किया गया. जहां जिला प्रशासन ने 'गंगा उत्सव 2020' कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया. वहीं इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने गंगा स्वच्छता की शपथ भी ली.
डस्टबिन बैग का करें इस्तेमाल
रांची वासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी लोग डैम के आस-पास या किनारों पर पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. कृपया अपने साथ डस्टबिन बैग अवश्य लाएं और सभी कचरा जमा कर अपने साथ ले जाएं. डैम के किनारे जहां-तहां कचरा नहीं फेंकें. इससे न सिर्फ हमारे जलश्रोत साफ रहेंगे. बल्कि देशभर में यह संदेश जाएगा कि रांची के लोग स्वच्छता के प्रति जागरुक हैं और अपने शहर को स्वच्छ रखते हैं. वहीं कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने गंगा स्वच्छता की शपथ ली. साथ ही कभी भी जलश्रोत के किनारे कचरा नहीं फैलाने और साल में 100 घंटे अपने आस पास के जलश्रोतों की सफाई के लिए श्रमदान करने की शपथ ली.