रांचीःरांची के मोरहाबादी मैदान के पास गैंगवार में मारे गए कुख्यात अपराधी कालू लामा के हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ के दौरान पुलिस को घटना के संबंध में अहम सुराग मिले हैं. इससे पुलिस वारदात के खुलासे के करीब पहुंच गई. इस बीच पुलिस की टीम ने बिहार से फायरिंग में शामिल दो अपराधियों को धर दबोचा है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-न्यूयॉर्क टाइम्स का दावा- भारत ने Pegasus को इजरायल से डिफेंस डील में खरीदा
इनसे अभी भी जारी है पूछताछः रांची पुलिस ने इस मामले में खेलगांव, मोरहाबादी, एदलहातू समेत कई इलाकों में ताबड़तोड़ दबिश दी. शनिवार को की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें वैसे लोग हैं, जो बीते एक सप्ताह के भीतर अपराधी सोनू शर्मा के संपर्क में आए थे. पुलिस इन्हें अलग-अलग थानों में रखकर पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस की टीम गिरप्तार राजू जार्ज उर्फ राजू चोटी और बिट्टू खान से लगातार पूछताछ कर रही है. दोनों ने ही पुलिस के समक्ष अब तक अपना जुर्म स्वीकार नहीं किया है.
ये है पूरा मामलाःगौरतलब है कि बीते गुरुवार को दोपहर दो बजे कालू लामा, उसका भाई राजू लामा और साथी शुभम विश्वकर्मा कार से करमटोली की ओर से मोरहाबादी मैदान के पास से गुजर रहे थे. इसी दौरान मैदान के पास दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने कालू और उसके साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में कालू लामा मारा गया, जबकि उसके भाई राजू और शुभम को बांह व पैर में गोली लगी. इसमें दोनों घायल हो गए दोनों का इलाज रिम्स में चल रहा है. इस मामले में शुभम के बयान पर लवकुश, सोनू, राजू चोटी, अजय सिंह और बिट्टू खान के खिलाफ लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस अन्य फरार अफराधियों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें-रांची में गैंगवार का सीसीटीवी फुटेजः बेखौफ अपराधी खुलेआम लहरा रहे पिस्टल
लवकुश के जहानाबाद और आरा के ठिकानों पर छापेमारीःपुलिस रांची के मोरहाबादी सब्जी मार्केट से वसूली के विवाद में कुख्यात अपराधी कालू लामा की हुई हत्या के मामले में शामिल अपराधियों की तलाश में जुटी है. पुलिस की टीम लवकुश शर्मा और सोनू शर्मा की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. दोनों के बिहार के गया, जहानाबाद और आरा के ठिकानों पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की है. हालांकि दोनों अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने जहानाबाद में लवकुश शर्मा और सोनू शर्मा के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. लेकिन दोनों का पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका. पुलिस की एक टीम दोनों अपराधियों के घरों पर भी नजर रखे हुए है. पुलिस का कहना है कि दोनों अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
दोनों कर सकते हैं आत्मसमर्पणः रांची पुलिस की टीम ने दोनों अपराधियों पर दबिश बढ़ा दी है. पुलिस को आशंका है कि दोनों कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सकते हैं, दोनो इसकी तैयारी भी कर रहे हैं. इसके लिए दोनों ने कुछ लोगों से संपर्क किया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद रांची पुलिस ने कोर्ट की निगरानी बढ़ा दी है. कोर्ट के बाहर सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे हर हाल में दोनों को गिरफ्तार करें. सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि कोर्ट के चारों ओर पुलिस की तैनाती की गई है. सभी को सुबह से शाम तक कोर्ट के आसपास रहने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें-शिबू सोरेन आवास के पास गैंगवार, मारा गया कुख्यात अपराधी कालू लामा, दो जख्मी
लामा के परिजनों ने जताई हमले की आशंका ,मांगी पुलिस से सुरक्षाः इधर कालू लामा के परिजनों ने उन पर हमले की आशंका जताई है. परिजनों को डर है कि कालू की हत्या करने वाले अपराधी केस को कमजोर करने के लिए उन पर हमला कर सकते हैं. परिजनो ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है. इस संबंध में परिजनों ने एसएसपी को पत्र दिया है.