रांची: झारखंड के अलग अलग जिलों में दुष्कर्म के मामले में लगातार बढ़ोतरी हुई है. गुमला में दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामले के सभी आरोपी अभी गिरफ्तार भी नहीं हुए थे कि राजधानी में भी एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे दिया गया. रांची के नरकोपी में इन जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा है.
लिफ्ट देने के बहाने की अगवा
रांची के नरकोपी थाना क्षेत्र के मुड़हरा पहाड़ पर नाबालिग छात्रा के साथ यह वारदात घटित हुई है. मिली जानकारी के अनुसार छात्र आपने घर से जतरा मेला देखने के लिए निकली थी. इस दौरान बाइक सवार दो लोगों ने उसे लिफ्ट देने के बहाने एक पहाड़ पर ले गए. जहां पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद नाबालिग लड़की को छोड़कर मौके से सभी अपराधी भाग निकले. पुलिस के अनुसार दुष्कर्म का शिकार होने के बाद नाबालिग लड़की बहदवास हो गई थी. किसी तरह वह पहाड़ से नीचे उतरी. इसके बाद वह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गई. नाबालिग के कपड़े भी फटे हुए थे. स्थिति देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना नरकोपी थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आनन-फानन में नाबालिग को रांची के सदर अस्पताल लायी, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार नाबालिग की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-मेहरमा ब्लॉक के होमगार्ड्स पर मूक बधिर से गैंगरेप का आरोप, रघुवर ने साधा सरकार पर निशाना
विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी
जानकारी के अनुसार रविवार को नाबालिग लड़की जतरा मेला घूमने जा रही थी. इसी दौरान मुड़हरा पहाड़ से थोड़ा पहले वह बस से उतर गई. इसके बाद पैदल गांव में लगे जतरा मेला घूमने के लिए जाने लगी. उसी रास्ते से दोनों आरोपी भी बाइक से जतरा मेला देखने जा रहे थे. मुड़हरा पहाड़ के समीप जब नाबालिग पहुंची तो बाइक सवार उसे देखकर रूक गए. नाबालिग से पहले जान पहचान की. मोबाइल नंबर का आदान प्रदान किया. इसके बाद उसे बाइक पर जतरा मेला ले जाने के लिए लिफ्ट दिया. जैसे ही नाबालिग बाइक में बैठी, आरोपी उसे पहाड़ की तरफ ले गए. जब नाबालिग ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. पहाड़ के उपर नाबालिग को ले गए. इसके बाद दोनों बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की.