झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल चुनाव की काउंटिंग को लेकर विरोध प्रदर्शन, रजिस्ट्रार पर धांधली का आरोप - रांची में फार्मासिस्ट का हंगामा

रांची में स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल के मतगणना में जमकर हंगामा हुआ. फार्मासिस्टों ने काउंसिल के रजिस्ट्रार और चुनाव प्रभारी पर कई गंभीर आरोप लगाए.

furore in counting of State Pharmacist Council in Ranchi
मतगणना को लेकर विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jan 10, 2020, 8:57 PM IST

रांची:स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल का चुनाव हो गया है. शुक्रवार को मतगणना के दौरान फार्मासिस्टों ने कॉलेज के बाहर मतगणना को लेकर विरोध जताया. फार्मासिस्टों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मतगणना में स्टेट फार्मासिस्ट के रिटर्निंग ऑफिसर धांधली कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

फार्मासिस्टों ने ऑफिसर पर आरोप लगाया कि वह ऐसे उम्मीदवारों को जीताने में मदद कर रहे हैं, जो स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल के रजिस्टार कौशलेंद्र कुमार के करीबी माने जाते हैं. वहीं फार्मेसिस्ट ने कहा कि स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल के चुनाव प्रभारी और रजिस्ट्रार पारदर्शिता के साथ मतगणना नहीं की कर रहे हैं. इसे लेकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं:-राजभवन के सामने धरना-प्रदर्शन, अभ्यर्थियों ने कहा- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हैं उम्मीदें

इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत के संवाददाता ने स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल के रजिस्ट्रार और चुनाव प्रभारी से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मतगणना में व्यस्त होने का हवाला देते हुए कैमरे पर कुछ भी कहने से मना कर दिया.

फिलहाल सभी फार्मासिस्ट मतगणना के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. फार्मासिस्ट काउंसिल के रजिस्टार के खिलाफ गोलबंद होकर मंत्री आलमगीर आलम और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने की बात कह रहे हैं.

आपको बता दें कि 20 दिसंबर को स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल के 6 पदों के लिए चुनाव हुआ था, जिसकी मतगणना 10 जनवरी को की जा रही थी. मतगणना को लेकर राज्य के सभी फार्मासिस्टों ने विरोध जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details