रांची:स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल का चुनाव हो गया है. शुक्रवार को मतगणना के दौरान फार्मासिस्टों ने कॉलेज के बाहर मतगणना को लेकर विरोध जताया. फार्मासिस्टों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मतगणना में स्टेट फार्मासिस्ट के रिटर्निंग ऑफिसर धांधली कर रहे हैं.
फार्मासिस्टों ने ऑफिसर पर आरोप लगाया कि वह ऐसे उम्मीदवारों को जीताने में मदद कर रहे हैं, जो स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल के रजिस्टार कौशलेंद्र कुमार के करीबी माने जाते हैं. वहीं फार्मेसिस्ट ने कहा कि स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल के चुनाव प्रभारी और रजिस्ट्रार पारदर्शिता के साथ मतगणना नहीं की कर रहे हैं. इसे लेकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
इसे भी पढे़ं:-राजभवन के सामने धरना-प्रदर्शन, अभ्यर्थियों ने कहा- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हैं उम्मीदें