झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डाइमंड रिंग समेत हजारों रुपये से भरा बैग आरपीएफ ने किया बरामद, अनाउंसमेंट कर लौटाए

रांची रेलवे स्टेशन के लगेज बैग स्केनर के पास एक यात्री का बैग छूट गया था, जिसमें डायमंड रिंग, 71 हजार कैस सहित कई कीमती सामग्री थी जो कुछ घंटे बाद ही यात्री को आरपीएफ ने उपलब्ध करवाई.

रांची रेलवे स्टेशन
Ranchi railway station

By

Published : Mar 3, 2020, 1:54 AM IST

रांची: राजधानी में आरपीएफ ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. रांची रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार लगेज बैग स्केनर के पास एक यात्री का बैग छूट गया था, जिसमें डायमंड रिंग समेत 71 हजार कैस और कई कीमती सामग्री थी जो कुछ घंटे बाद ही यात्री को आरपीएफ ने उपलब्ध करवाई.

दिल्ली से डॉक्टर नरेंद्र कुमार सामी अपनी पत्नी के साथ बोकारो जा रहे थे. रांची रेलवे स्टेशन पर लगेज बैग स्केनर के पास उनका ट्रॉली बैग छूट गया और वे जन शताब्दी ट्रेन पकड़कर बोकारो पहुंच गए. बोकारो में उन्होंने जीआरपी थाना बोकारो को इसकी सूचना दी, जहां से रांची जीआरपी को सूचना दी गई. उससे पहले ही रांची आरपीएफ ने ट्रॉली बैग अपने कब्जे में लेकर अनाउंसमेंट करवा दिया था.

ये भी पढ़ें-सदन के पटल पर रखा गया 2019-20 का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, विकास दर 7.2 प्रतिशत अनुमानित

बैग में था डायमंड रिंग

डॉक्टर दंपति ने आरपीएफ रांची से संपर्क किया और एविडेंस देने के बाद उसे बैग लौटा दिया गया. बैग की जांच से मालूम चला कि बैग में डायमंड रिंग और 71 हजार कैश के अलावे कई महत्वपूर्ण चीजें थी. रात 9 बजे आरपीएफ इंस्पेक्टर अमिताभ आनंद वर्धन ने डॉक्टर दंपति को उनका लगेज बैग समेत सारे सामान लौटा दिए. डॉक्टर दंपति ने कहा कि उम्मीद नहीं था कि सामान मिलेगा और आरपीएफ को इसके लिए धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details