झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi Vegetable Price: सरहुल के मौके पर हरी सब्जियों के दाम बढ़े, फल भी आमलोगों की पहुंच से हो रहे दूर - रांची में बाजार भाव

रांची में सब्जियों के दाम में कोई कमी नहीं हो रही है. वहीं पर्व त्योहारों की वजह से फलों के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है.

fruits and vegetable price in ranchi
fruits and vegetable price in ranchi

By

Published : Mar 24, 2023, 1:42 PM IST

रांची: सरहुल को लेकर राजधानी रांची में बिक रहे सब्जी और फलों के दाम में अंतर देखने को मिल रहे हैं. जो सब्जी बाहर के राज्यों से आ रहे हैं, उन सब्जियों के दाम में हल्की बढ़ोतरी हुई है. वहीं जो सब्जी राजधानी रांची में उपज रहे हैं उनके दाम नियंत्रण में देखने को मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Sarhul 2023: घड़ा का पानी देख बोले पाहन- इस वर्ष झारखंड में सामान्य होगी मानसून की बारिश

सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि थोक और लोकल बाजार दोनों के दाम में अंतर देखने को मिल रहा है. राजधानी रांची में फिलहाल हरी साजियों के दाम में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. लगभग सभी हरी सब्जियां 50 रूपये प्रति किलो से ऊपर मिल रही हैं. लोगों के लिए हरी सब्जियां खरीदना काफी महंगा हो गया है. हालांकि आलू और प्याज के दाम में राहत है. वर्तमान में प्याज 20 रूपये प्रति किलो और आलू 15 रूपये प्रति किलो बाजार में मिल रहे हैं.

वहीं सरहुल को देखते हुए फलों के दाम में भी थोड़ा-बहुत अंतर आया है. वर्तमान में कश्मीरी सेब का दाम सबसे ज्यादा है. फल व्यापारियों ने बताया कि रांची के बाजार में से 250 से 500 रूपये प्रति किलो तक मिल रहे हैं.

रांची में सब्जियों के दाम:

  1. परवल: 70 से 80 रुपया/किलो
  2. करेला:60 से 70 रुपया/किलो
  3. कटहल: 40 से 50 रुपया/किलो
  4. सोजिना: 50 से 60 रुपया/किलो
  5. लोकल सोजिना: 35 से 50 रूपये/किलो
  6. भिंडी: 60 से 70 रुपया/किलो
  7. गाजर(पीली): 20 से 30 रुपया/किलो
  8. कद्दू: 10 से 25 रुपया/किलो
  9. झींगा: 60 से 65 रुपया/किलो
  10. खीरा: 20 से 30 रुपया/किलो
  11. बैगन: 15 से 25 रुपया/किलो
  12. शिमला: 40 से 50 रुपया/किलो
  13. बंधा कोबी: 10 रुपया/किलो
  14. फूल कोबी: 15 से 20 रुपया/किलो
  15. बिन: 35 से 40 रुपया/किलो
  16. मिर्च: 60 से 70 रुपया/किलो
  17. लहसून:120 से 125 रुपया/किलो
  18. मूली: 20 से 25 रुपया/किलो
  19. टमाटर: 15 से 20 रुपया/किलो
  20. मटर: 35 से 40 रुपया/किलो
  21. आलू: 12 से 15 रुपया/किलो
  22. प्याज: 16 से 20 रुपया/किलो

फल के दाम:

  1. केला: 50 रुपया प्रति दर्जन
  2. सेब: 200 से 300 प्रति किलो
  3. अंगूर: 70 से 80 प्रति किलो
  4. काला अंगूर: 140 से 150 प्रति किलो
  5. नरांगी:70 से 80 रुपया/किलो
  6. डाभ:40 रुपया/पीस
  7. खरबूज: 25 रुपया/किलो।

ABOUT THE AUTHOR

...view details