झारखंड

jharkhand

झारखंड में छठ पूजा के दौरान फलों की कीमत में उछाल, केले की हो रही कालाबाजारी

By

Published : Nov 18, 2020, 4:10 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 5:02 PM IST

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत आज यानी बुधवार से नहाए खाए के साथ शुरू हो गई है. इस पूजा में पूजन सामग्री के अलावा फल भी चढ़ाया जाता है. इसमें केला का चढ़ावा विशेष तौर पर होता है. यही वजह है कि इसकी मांग और कीमत दोनों काफी बढ़ जाती है.

Fruit prices rise during Chhath Puja in Jharkhand
झारखंड में छठ पूजा को ले फलों की कीमत में उछाल

रांची: लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ में पूजन सामग्री के साथ-साथ हल का विशेष महत्व होता है. इसमें केला के घवद की एक अलग विशेषता होती है. पूजा नजदीक आते ही इनकी मांग काफी बढ़ जाती है. इसे लेकर फल विक्रेताओं ने कालाबाजारी शुरू कर दी है.

देखें पूरी खबर

मोटी रकम कमाने की नीयत

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत आज यानी बुधवार से नहाए खाए के साथ शुरू हो गई है. इस पूजा में पूजन सामग्री के अलावा फल का भी चढ़ावा होता है. इसमें केले का घवद का चढ़ावा विशेष तौर पर होता है. यही वजह है कि इसकी मांग और कीमत दोनों काफी बढ़ जाती है. इस बार केला का आयात फल मंडियों में 50 फीसदी कम हुआ है. लिहाजा श्रद्धालुओं से मोटी रकम वसूलने को फल व्यवसायी तैयार बैठे हैं. खुदरा फल विक्रेताओं की मानें तो थोक फल विक्रेता मोटी रकम कमाने की नियत से फल की कालाबाजारी कर रहे हैं. जब महंगा खरीद कर ले जाएंगे तो महंगा में ही बेचा जाएगा.

ये भी पढ़ें-राजद्रोह मामले में कंगना व बहन रंगोली के खिलाफ तीसरा समन जारी

पूजन सामग्री के साथ फल की बढ़ी मंगाई
राज्य में फल की पूर्ति दूसरे राज्य से मंगा कर की जाती है. केला की पूर्ति हैदराबाद और बंगाल से मंगवा कर होती है. छठ-पूजा में होने वाले केला का खपत के अनुरूप इस बार आवक काफी कम हुई है, जिसको लेकर खुदरा और थोक फल विक्रेताओं में मोटी रकम कमाने की होड़ मची हुई है. थोक फल विक्रेता की मानें तो केला का खेती बर्बाद हो जाने और ट्रांसपोर्ट चार्ज बढ़ जाने की वजह से इसकी महंगाई बढ़ी है. इन सबके बीच छठ व्रतियों को मोटी रकम चुकानी पड़ेगी. बिहार के तर्ज पर राजधानी रांची में भी छठ महापर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इसके प्रति लोगों की आस्था दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. वहीं, महंगाई की मार झेल रहे लोगों को पूजन सामग्री के साथ फल की बढ़ी मंगाई का भी सामना करना पड़ रहा है.

कद्दू की कीमत में आई कमी

वहीं, छठ पूजा में आज के दिन कद्दू भात बनाने और खाने की परंपरा है जिसे लेकर बाजार में बड़े पैमाने पर की बिक्री हो रही है. पूजा के समय जहां सभी सामानों की दाम में उछाल आया है वहीं, कद्दू की कीमत में काफी कमी आई है. सब्जी व्यवसायी बड़ी उम्मीद लेकर बाजार में कद्दू की दुकान लगाई लेकिन इसकी बिक्री सामान्य दिनों की तरह हो रही है. बाजार में 15 से ₹20 प्रति किलो कद्दू बिक रहा है. दरअसल, मौजूदा समय में कद्दू की उपज बड़े पैमाने पर हुई है. यही वजह है कि सप्ताह भर पहले से बिकने वाले कद्दू के महंगाई पर कमी आई है.

Last Updated : Nov 18, 2020, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details