झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में 21 दिसंबर से स्कूल खोलने की छूट, सिर्फ 10वीं से आगे की होगी पढ़ाई, पढ़ें पूरी रिपोर्ट - 10वीं और 12वीं की क्लास शुरू

झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने कोविड-19 को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसके अनुसार कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी स्कूलों में 21 दिसंबर से 10वीं और 12वीं की ऑफलाइन कक्षाएं लग सकेंगी. हालांकि इसके लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों की मंजूरी आवश्यक होगी. इसके साथ ही स्कूलों को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के दिशानिर्देशों को पालन करना होगा. बाकी विद्यार्थियों के लिए स्कूल ऑनलाइन क्लासेस जारी रख सकते हैं.

from-21-december-school-college-open-in-jharkhand
झारखंड प्रोजेक्ट भवन

By

Published : Dec 17, 2020, 7:44 PM IST

रांचीः झारखंड में 21 दिसंबर यानी अगले सोमवार से सभी स्कूलों में दसवीं से आगे की कक्षाओं के संचालन की छूट दे दी गई है. गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से इस बाबत गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. लेकिन इसके लिए अभिभावकों की अनुमति अनिवार्य होगी. इस दौरान स्कूलों को ऑनलाइन क्लास की भी सुविधा सुनिश्चित करानी होगी. यह व्यवस्था कंटेनमेंट जोन के बाहर के स्कूलों पर लागू होगी. अभिभावकों की अनुमति लेकर छात्र रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूल जा सकेंगे.

खुलेंगे कॉलेज और स्कूल

यूजीसी के गाइडलाइन को फॉलो करते हुए 21 दिसंबर से सभी मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज में भी पढ़ाई शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है. इसके अलावा श्री कृष्ण लोक सेवा संस्थान, राज्य ग्रामीण विकास संस्थान, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, फॉरेस्ट ट्रेनिंग स्कूल और झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी में भी क्लास शुरू किए जा सकेंगे. इसके लिए केंद्र सरकार के DOPT के गाइडलाइन का पालन करना होगा. झारखंड में फिल्मों की शूटिंग की भी छूट दे दी गई है लेकिन शूटिंग के दौरान दर्शकों के जुटान पर रोक रहेगी. गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया है कि धार्मिक स्थलों में हॉल के भीतर की क्षमता की तुलना में 50% या अधिकतम 200 लोग जमा हो सकेंगे. 21 दिसंबर से अब खुले मैदान में आयोजन होने पर 300 लोगों के जमा होने की छूट होगी.

अगले आदेश तक बंद रहेंगे ये संस्थान

झारखंड में अगले आदेश तक मेला, एग्जीबिशन, स्पोर्ट्स इवेंट्स पर रोक जारी रहेगी. इसके अलावा कोचिंग संस्थान, सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details