झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'फ्रेंडशिप-डे' को लेकर रांची के युवाओं में उत्साह, मास्क लगाकर सेलिब्रेट किया स्पेशल दिन - रांची में युवाओं ने मास्क लगाकर फ्रेंडशिप डे मनाया

रांची के युवाओं ने फ्रेंडशिप डे के दिन को खास बना दिया है. दरअसल, कोरोना के दौर में भी कुछ युवा मास्क लगाकर अपने दोस्तों से मिले. साथ ही उन्होंने 'ये दोस्ती हम नहीं तोडे़ंगे' गाने को गुनगुनाया.

friendship day celebration.
मास्क लगाकर फ्रेंडशिप डे मनाया

By

Published : Aug 2, 2020, 2:56 PM IST

रांचीःकोरोना संक्रमण के प्रकोप ने सभी त्योहारों और हर वर्ग के लोगों को प्रभावित किया है, लेकिन यह महामारी दोस्तों के बीच के प्यार को प्रभावित नहीं कर सकी. दरअसल, कोरोना के बावजूद भी फ्रेंडशिप डे के दिन राजधानी में दोस्तों के बीच प्यार देखने को मिला. मास्क लगाकर दोस्त एक दूसरे से मिले और दोस्ती के दिन को सेलिब्रेट किया.

मास्क लगाकर फ्रेंडशिप डे मनाया
फ्रेंडशिप डे को लेकर देश-विदेश में धूम
दोस्त शब्द भले ही छोटा सा है, लेकिन इसके कई महत्व है. दोस्तों के बिना जीवन अधूरा है और उस दोस्ती को अगर कोई ईमानदारी से निभा ले तो जीवन जीने का मजा ही कुछ अलग होता है. आज फ्रेंडशिप डे है. प्रत्येक वर्ष अगस्त महीने के प्रथम सप्ताह के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है. देश-विदेश में इस दिन को लेकर धूम रहती है. दोस्त एक दूसरे को विश करते हैं. आपस में मिलकर भी पास होने का एहसास दिलाते हैं.

इसे भी पढ़ें-लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर पीएम ने दी श्रद्धांजलि, बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने भी किया याद

मास्क लगाकर मिले दोस्त
कोरोना महामारी के बावजूद राजधानी रांची में ऐसे ही दोस्तों का एक हुजूम देखने को मिला, जो कोरोना के भय को दरकिनार कर दोस्ती के रंग में डूबे दिखे. हालांकि तमाम दोस्तों ने मास्क लगाकर ही इस दोस्ती के दिन में भी एक दूसरे के साथ मुलाकात की. इनकी मानें तो दोस्ती के कई रंग है. दोस्ती कई तरीके से निभाई जा सकती है. अलग-अलग किस्मों के अलग-अलग दोस्त होते हैं, जो अपने तरीके से दोस्ती निभाते हैं.

मतलबी दोस्तों से रहे दूर
इस खास अवसर पर युवा 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ न छोड़ेंगे' इसे गुनगुनाते भी नजर आए. युवाओं की मानें तो मतलबी दोस्तों से दूर रहने की जरूरत है. पैसों के कारण जो दोस्त आपके नजदीक हो वैसे दोस्तों से दूरी बनाने की भी जरूरत है. इमोशनली आपके साथ हमेशा कदम से कदम मिलाकर चले आप को समझे आप उनको समझे ऐसे दोस्त बनाने चाहिए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details