झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder In Ranchi: रांची में दोस्त ने दोस्त को पीट-पीट कर मार डाला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - लड़ाई लंबी चली

रांची में हत्या का एक मामला प्रकाश में आया है. जिसमें एक दोस्त ही अपने दोस्त का जानी दुश्मन बन बैठा और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. मारपीट से पहले दोनों ने जमकर शराब पी थी. वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-March-2023/jh-ran-03-hatya-photo-7200748_29032023131627_2903f_1680075987_288.jpg
Friend Thrashed Friend To Death In Ranchi

By

Published : Mar 29, 2023, 1:56 PM IST

रांची: राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के हैदरनगर स्थित एक खटाल में मोहन यादव नाम के युवक की हत्या मंगलवार रात कर दी गई है. मोहन की हत्या के आरोप में उसके ही दोस्त विक्की यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मोहन यादव का शव खटाल से बरामद किया गया है.

ये भी पढे़ं-'सपना' देखकर पति ने कर दी पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, कहा, गलती से मिस्टेक हो गया, क्या है पूरा मामला, पढ़ें रिपोर्ट
शराब पीने के बाद दोनों के बीच हुई थी मारपीटःहत्याकांड के संबंध में ओरमांझी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मोहन यादव और विक्की यादव दोनों ही ओरमांझी के हैदर नगर स्थित एक खटाल में काम करते थे. खटाल अफताब नाम के व्यक्ति का है. रात के समय मोहन और विक्की दोनों खटाल में रहते थे. मंगलवार की रात शराब पीने के बाद मोहन और विक्की यादव में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे से भिड़ गए. क्योंकि मौके पर बीच-बचाव करने वाला कोई नहीं था. इसलिए दोनों में लड़ाई लंबी चली. मारपीट के दौरान ही मोहन यादव की अचानक मौत हो गई. मोहन यादव को मरा हुआ देख भी कि मौके से विक्की फरार हो गया.

सुबह हुई पुलिस को मामले की जानकारीः ओरमांझी पुलिस को पूरे मामले की जानकारी बुधवार की सुबह हुई. छानबीन के क्रम में यह बात सामने आयी कि विक्की ने ही मोहन यादव की हत्या की है. जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस की एक टीम ने छापेमारी कर भागने की कोशिश कर रहे हैं विक्की यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के सामने विक्की ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा रिम्सः मृतक मोहन यादव रांची के सदर थाना क्षेत्र के कोकर के रहने वाले दशरथ यादव का पुत्र था. पुलिस ने मोहन यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है. जिसके बाद परिजन रिम्स पहुंच गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details