रांची: ओरमांझी थाना क्षेत्र के चकला में रहने वाले 21 वर्षीय संजीव की बीच सड़क पर बड़े ही बेरहमी के साथ चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार संजीव ओरमांझी थाना क्षेत्र के चकला का रहने वाला था.
Murder in Ranchi: दोस्त ने घर से बुलाया और मार डाला, बीच सड़क हुई वारदात - Jharkhand News
रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में संजीव नामक एक युवक की चाकू मारकर शनिवार की दोपहर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार संजीव की हत्या में उसके ही दोस्तों का हाथ है.
क्या है पूरा मामला: शनिवार की दोपहर संजीव के घर एक युवक पहुंचा था जो उसे किसी काम के बहाने ओरमांझी से रांची जाने वाली सड़क पर ले गया. लगभग 10 मिनट बातचीत करने के बाद उस युवक ने अपने कमर में रखे चाकू को निकालकर संजीव पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. चाकू के वार से संजीव बुरी तरह से जख्मी हो गया और सड़क पर गिर गया. जिसके बाद चाकू मारने वाला युवक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने जब सड़क पर पड़े हुए संजीव को देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद आनन-फानन में संजीव को अस्पताल ले जाया गया. हालांकि उसकी मौत रास्ते में ही हो गई थी. संजीव ओरमांझी के चकला के रहने वाले भोला पांडे का बेटा है.
अपराधी की पहचान, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी:ओरमांझी थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या की वारदात को आपसी रंजिश की वजह से अंजाम दिया गया है. जिस अपराधी के द्वारा संजीव की हत्या की गई है उसकी पहचान कर ली गई है पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार जिस युवक ने संजीव की हत्या की है वह उसका पुराना मित्र है. दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, जिसे लेकर दोनों में कुछ दिन पूर्व जमकर झगड़ा भी हुआ था. पुलिस यह मान कर चल रही है कि इसी रंजिश की वजह से इस हत्या को अंजाम दिया गया है.