झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा समिति का नए सिरे से गठन, जानिए कौन बने किस विभाग के सभापति

झारखंड विधानसभा सचिवालय ने साल 2022-2023 के लिए 24 समितियों का नए सिरे से गठन किया है. इन 24 समितियों के सभापति कौन होंगे, यहां देखें पूरी लिस्ट.

Jharkhand Vidhan Sabha
Jharkhand Vidhan Sabha

By

Published : May 24, 2022, 8:23 AM IST

रांची:झारखंड विधानसभा सचिवालय ने साल 2022-23 के लिए विधानसभा की समितियों का नये सिरे से गठन किया है. जिसके तहत साल 2022-2023 के लिए कुल 24 समितियों का गठन किया गया है. विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो विशेषाधिकार समिति, नियम समिति एवं याचिका समिति के सभापति होंगे. वहीं सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति भूषण तिर्की होंगे.

आइये जानते हैं कौन से समिति के कौन होंगे सभापति:

  • लोक लेखा समिति- नीलकंठ सिंह मुंडा
  • प्राक्कलन समिति- नीरल पुर्ति
  • सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति- सरयू राय
  • सरकारी आश्वासन समिति- दीपक बिरुआ
  • प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति- डॉ. सरफराज अहमद
  • प्रत्यायुक्त विधान समिति- विनोद कुमार सिंह
  • जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति- रामदास सोरेन
  • आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति- इरफान अंसारी
  • निवेदन समिति- उमाशंकर अकेला
  • अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति- लोबिन हेंब्रम (यह समिति आदिम जनजाति कल्याण से संबंधित विषयों से संबंधित भी होगी.)
  • सदाचार समिति- केदार हाजरा
  • पुस्तकालय विकास समिति- श्रीमती अर्पणा सेन गुप्ता
  • महिला एवं बाल विकास समिति- श्रीमती सीता मुर्मू
  • पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति- श्रीमती सबिता महतो
  • विधायक निधि अनुश्रवण समिति- चंदेश्वर प्रसाद सिंह
  • शून्यकाल समिति- प्रदीप यादव
  • गैर सरकारी संकल्प समिति- रामचंद्र सिंह
  • अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति- रामचंद्र चंद्रवंशी
  • युवा कल्याण संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति- सुदेश कुमार महतो
  • आवास समिति- ग्लेन जोसेफ गंलेस्टेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details