रांचीःरांची में रसूखदार लोगों की फेक व्हाट्सएप प्रोफाइल के जरिये ठगी का धंधा तेजी से चल रहा है. ताजा मामला झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का है. मंत्री की फेक प्रोफाइल बनाकर जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार से पैसे ठगने की कोशिश की गई. इस मामले को लेकर रांची के डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
व्हाट्सएप प्रोफाइल पर मंत्री की फोटो लगा पदाधिकारी से ठगी की कोशिश, ऐसे बची वारदात
रांची में रसूखदार लोगों की फेक व्हाट्सएप प्रोफाइल के जरिये ठगी का धंधा तेजी से चल रहा है. व्हाट्सएप प्रोफाइल पर मंत्री की फोटो लगा अब अधिकारी से ठगी की कोशिश की गई. गनीमत रही कि अधिकारी की सतर्कता से वारदात बच गई.
ये भी पढ़ें-साइबर ठगी के लिए CM जयराम के प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल, ठगों ने सीएम के परिचित को WhatsApp चैट कर की पैसों की मांग
क्या है पूरा मामलाःझारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के नाम से साइबर अपराधियों ने एक व्हाट्सएप प्रोफाइल बना लिया और इसके जरिये जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार से पैसे मांगने की कोशिश की. कृषि मंत्री की तस्वीर लगे व्हाट्सएप प्रोफाइल से जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार के नंबर पर व्हाट्सएप के जरिये अमेजन गिफ्ट के माध्यम से पैसे की डिमांड की गई.
इस दौरान साइबर अपराधियों ने कृषि अधिकारी को झांसा दिया कि वह मंत्री बोल रहा है और फिलहाल मीटिंग में है. इसलिए फोन नहीं उठा पाएंगे. पदाधिकारी से कहा गया कि वह अमेजन के भेजे गए गिफ्ट के लिंक में जाकर पैसा जमा कर दें, उन्हें अभी इसकी आवश्यकता है, क्योंकि वह मीटिंग में व्यस्त हैं, इसलिए पैसा भेज दें. बाद में उन्हें वापस कर दिया जाएगा.
जागरूक थे अधिकारीःजिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार हाल के दिनों में ऐसी घटी घटनाओं से वाकिफ थे, इसलिए जैसे ही उन्हें फेक प्रोफाइल से मंत्री के नाम पर पैसे देने का मैसेज आया वह तुरंत अलर्ट हो गए. उन्होंने सबसे पहले अपने ऊपर के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और फिर कृषि मंत्री को भी पूरे मामले की जानकारी दी. मामले को लेकर विकास कुमार ने रांची के डोरंडा थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है. डोरंडा पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.