झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फर्जी ATM से हुई रिटायर्ड सेना जवान के पैसे की ठगी, 1.81 लाख की निकासी कर ठग चंपत - fraud in ranchi

रांची के तुपुदाना इलाके के नयाटोली हुलहुंडू में रहने वाले सेना जवान संबराय टोप्पो का एटीएम बदलकर 1.81 लाख की अवैध निकासी कर ली गई. इसे लेकर तुपुदाना ओपी में एफआइआर दर्ज कराई गई है.

फर्जी ATM से हुई रिटायर्ड सेना जवान के पैसे की ठगी
फर्जी ATM से हुई रिटायर्ड सेना जवान के पैसे की ठगी

By

Published : Dec 3, 2020, 10:54 PM IST

रांची:रांची में इन दिनों चोरी, लूट, हत्या के मामले में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला जिले के तुपुदुना इलाके का है, जहां नयाटोली हुलहुंडू में रहने वाले सेना जवान संबराय टोप्पो का एटीएम बदलकर 1.81 लाख की अवैध निकासी कर ली गई. घटना के संबंध में तुपुदाना ओपी में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें:लालू प्रसाद जेल में होंगे शिफ्ट या रिम्स में कराएंगे इलाज, हाई कोर्ट में फैसला कल

कैसे हुई ठगी

दिए गए आवेदन में रिटायर्ड जवान संबराय टोप्पो ने बताया कि वे बीते 27 नवंबर को तुपुदाना स्थित एसबीआई के एटीएम में पहुंचे थे. एटीएम पहुंचकर उन्होंने निकासी की कोशिश की, लेकिन पैसे की निकासी नहीं हुई. इस दौरान उसी एटीएम के दूसरे एटीएम मशीन में खड़े एक युवक ने उसमें प्रयास के नाम पर एटीएम बदल लिया. दो दिसंबर को दोबारा निकासी के लिए गए, तो निकासी नहीं हो रही थी. इस दौरान उसने देखा की उनके एटीएम पर किसी दूसरे का नाम लिखा है. इससे उन्हें समझा आ गया कि एटीएम बदल दिया गया है, जब खाता चेक किया, तो देखा कि 27 से तीन दिसंबर के बीच खाते से 1.81 लाख की अवैध निकासी कर ली गई थी. इस मामले में तुपुदाना थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details